Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsImmediate Action Taken on Drain Blockage Complaint in Najibabad

किसान संघ की मांग पर एनएचएआई ने खुदवाया नाला

Bijnor News - नजीबाबाद में भारतीय किसान संघ ने एक बैंकेट हॉल के मालिक द्वारा बरसाती नाले को पाटने की शिकायत की। एनएचएआई ने तुरंत जेसीबी भेजकर नाले को खुदवाया। ग्राम प्रधान और किसानों ने मिलकर पानी की निकासी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 27 June 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
किसान संघ की मांग पर एनएचएआई ने खुदवाया नाला

नजीबाबाद। भारतीय किसान संघ नजीबाबाद व विकास खंड कीरतपुर की संयुक्त टीम ने एक बैंकेट हॉल के स्वामी द्वारा बरसाती नाले को पाटने की शिकायत की थी जिस पर एनएचएआई के कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर जेसीबी भेज कर नाले को खुदवा दिया। भारतीय किसान संघ ने जिलाध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व मे कई गांव के पानी की निकासी अवरुद्ध होने की शिकायत की थी। इनके अनुसार ग्राम पंचायत चौगावा विकास खण्ड नजीबाबाद के गाँव मुस्बीखानपुर, रायपुर, समाल खेडी, इब्राहिम पुर, वहाउदीन के बरसाती पानी की निकासी के नाले को गंगा फार्म हाऊस बैंकट हाल के मालिक द्वारा पाट दिया गया था।

जिसकी शिकायत पिछले लम्बे समय से की जा रही थी परन्तु कोई कार्यवाही नही हो रही थी। 23 जून को नजीबाबाद की मासिक बैठक ग्राम चौगावां में रखी गई। ग्राम प्रधान मलखान सिह व ग्राम वासियों की समस्या को लेकर भारतीय किसान यंघ ने आवाज उठाई। एनएचएआई के अधिकारियो ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए जे.सी.बी. को नाले की खुदाई करने के लिये भेजा गया और बैंक्वेट हॉल के सामने से नाले को खुदवाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें