हेलीकॉप्टर हादसा : हादसे के बाद नगीना और बिजनौर में शोक की लहर
Bijnor News - बिजनौर। केदारनाथ से लौटते समय हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से नगीना और बिजनौर में शोक की लहर दौड़ गई। हेलीकॉप्टर में नगीना निवासी विनोद देवी और उनकी धेवती तुष्टि थीं, जिनकी मृत्यु हो गई। इस हादसे ने जिले...

बिजनौर। हेलीकॉप्टर कै्रश होने की खबर से नगीना और बिजनौर में शोक की लहर दौड़ पड़ी। नगीना और बिजनौर में काफी लोग देर शाम तक पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और शोक संवेदनाएं प्रकट की। रविवर की सुबह केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहा हेलीकॉप्टर गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच कै्रश हो गया। हेलीकॉप्टर में नगीना निवासी विनोद देवी(66) पत्नी धर्मपाल सिंह व उनकी धेवती तुष्टि(19) पुत्री अतुल विक्रम सिंह निवासी रामबाग कालोनी बिजनौर मौजूद थीं। हेलीकॉप्टर क्रैश होने से नानी-धेवती दोनों की मौत हो गई। दोनों की मौत से जिले के लोगों को गहरा दुख पहुंचा और लोगों ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की।
इस दौरान जैसे जैसे लोगों को हेलीकॉप्टर कै्रश की घटना का पता चलता गया तो नगीना और बिजनौर में लोगों ने पहुंचकर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की। केदारनाथ दर्शन के लिए गई नानी और धेवती की हेलीकॉप्टर कै्रश में मौत होने से जिले के लोगों ने शोक जताया। इस बड़ी घटना पर जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं और शहर के लोगों ने संवेदनाएं प्रकट की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।