उत्तराखंड बॉर्डर से सटे 12 गांव होंगे मॉडल के रूप में विकसित
Bijnor News - धामपुर के 12 गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने की योजना है। डीएम के आदेश पर, इन गांवों में स्वच्छ पेयजल, आंगनबाड़ी केंद्र, खेल मैदान, राशन की दुकान और अन्य विकास कार्य किए जाएंगे। एसडीएम रितु...

धामपुर। उत्तराखंड बॉर्डर से सेट गांव में अब विकास की बयार बहेगी। जिला प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। डीएम के आदेश पर बॉर्डर के 12 गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। एसडीएम रितु रानी ने मुताबिक उत्तराखंड बॉर्डर से सटे 12 गांव को मॉडल बनाए जाएंगे। एसडीएम ने राजस्व विभाग से इन गांव के रिकॉर्ड को तलब किया है। अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन गांव में मौके पर पहुंच कर होने वाले विकास कार्यों की बारीकी से जांच की जाए। इन गांव में होने वाले विकास की मॉनिटरिंग डीएम जसजीत कौर करेंगी। गांव में स्वच्छ पेयजल, आंगनबाड़ी केंद्र, खेल मैदान, राशन की दुकान, पंचायत घर, मोबाइल टावर, तालाब, सड़के, श्मशान घाट बनाकर मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा।
एसडीएम रितु रानी का कहना है कि उत्तराखंड उत्तर प्रदेश के बंटवारे के बाद बॉर्डर के गांव विकास से वंचित थे। बॉर्डर के गांव होने की वजह से इन गांव में विकास कार्य नहीं करा पा रहे थे। अब जिला प्रशासन इन गांव को मॉडल के रूप में विकसित करेगा। उत्तराखंड को जोड़ने वाली सभी सड़कों का निर्माण होगा। यह 12 गांव मॉडल के रूप में विकसित धामपुर तहसील के अंतर्गत मॉडल के रूप में विकसित होने वाले गांव में अल्हैपुर मोकम, हर किशनपुर, रायपुर बॉर्डर, इस्लामनगर, फतेहपुर धारा, मोहम्मदपुर राजौरी, जफ्तानगर, कल्लूवाला, छजमलवाला, केहरीपुर जंगल, मीरापुर मोदी वाला, दहलावाला गांव शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।