Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsHealth Department Cracks Down on Quack Doctors in Gyanpur

जांच में मिले दोषी, दो झोलाछाप चिकित्सक पर केस दर्ज

Bhadoni News - जांच में मिले दोषी, दो झोलाछाप चिकित्सक पर केस दर्ज जांच में मिले दोषी, दो झोलाछाप चिकित्सक पर केस दर्ज जांच में मिले दोषी, दो झोलाछाप चिकित्सक पर केस

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीThu, 19 June 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
जांच में मिले दोषी, दो झोलाछाप चिकित्सक पर केस दर्ज

ज्ञानपुर, संवाददाता। झोलाछाप चिकित्सकों के प्रति स्वास्थ्य विभाग की सख्ती बढ़ती जा रही है। पूर्व में मिली शिकायत के बाद जांच में दोषी मिलने पर गोपीगंज के दो झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ केस दर्ज करा दी गई है। एक महिला और एक पुरुष गोपीगंज के जांच में दोषी पाए गए थे जिनके खिलाफ केस दर्ज कराया जा चुका है। जबकि दस अस्पताल संचालकों को चेतावनी एक्ट की नोटिस जारी कर दी गई है। विभागीय सख्ती से झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप मचा हुआ है। सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने बताया कि चार माह पूर्व कुल 273 चिकित्सकों को नोटिस जारी हुआ था।

नोटिस मिलने के बाद कई झोलाछाप डाक्टर क्लीनिक बंद करने के बाद स्पष्टीकरण दे दिए थे। कुछ चिकित्सक पंजीयन के लिए आवेदन कर दिए थे। हालांकि डेढ़ माह में दस संचालकों को नोटिस जारी करते हुए गोपीगंज के एक महिला एवं एक पुरुष डाक्टर के खिलाफ केस दर्ज करा दी गई है। भदोही, गोपीगंज, सुरियावां, अभोली, जंगीगंज, त्रिलोकपुर नहरा समेत अन्य स्थानों पर मनमाने ढंग से अस्पताल चलाने की शिकायत मिली थी। ऐसे में मामले को संज्ञान में लेते हुए कुल 10 निजी अस्पताल संचालकों को चेतावनी एक्ट के तहत नोटिस जारी कर दी गई है। बिना पंजीयन अस्पताल संचालन कराने वालों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई होना तय है। कुछ अस्पताल संचालकों पर इलाज के नाम पर ज्यादा पैसा लेने संग उत्पीड़न करने की शिकायत मिली है। इन मामलों को भी संज्ञान में लेते हुए विभागीय स्तर से जांच कराई जा रही है। मरीजों का उत्पीड़न करने वाले संचालकों को किसी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा। प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों का उचित इलाज होना चाहिए। फर्जी क्लीनिक चलाने वालों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई होना तय है। उधर, स्वास्थ विभाग की सख्ती से झोलाछाप डाक्टरों की बेचैनी बढ़ने लगी है। मरीजों के इलाज में न बरतें लापरवाही ज्ञानपुर। सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने बताया कि दो-तीन ऐसे निजी नर्सिंगहोम हैं, जिनके चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप है। मामला संज्ञान में आते ही विभागीय स्तर से जांच कराया जा रहा है। मरीजों के इलाज में प्राइवेट चिकित्सक किसी तरह की लापरवाही न बरतें। हालांकि मिली शिकायत के आधार पर जांच कराया जा रहा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होना तय है। बिन पंजीयन अस्पताल संचालन पर होगी कार्रवाई ज्ञानपुर। सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने बताया कि जिले में बिना पंजीयन किसी अस्पताल का संचालन नहीं होगा। ग्रामीण अंचलों से झोलछाप डाक्टर द्वारा क्लीन संचालन की शिकायत मिली रही है। नामित नोडल अधिकारियों से स्थलीय जांच कराने के साथ ही संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, स्वास्थ विभाग द्वारा कई अस्पतालों में गत दिनों जांच होने से झोलाछाप डाक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है। सरकारी अस्पतालों में भी निरंतर चल रही जांच ज्ञानपुर। सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में भी निरीक्षण कर निरंतर जांच किया जा रहा है। बिन सूचना ओपीडी में अनुपस्थित मिले चिकित्सकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। विलंब से अस्पताल पहुंचने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। वहीं, महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में महिला चिकित्सक द्वारा बाहरी दवा लिखने का भी मामला संज्ञान में आया है। ऐसे में मामलों की हर स्तर से जांच करते हुए मनमानी करने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध कार्यवाही होना तय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें