आज से पेयरिंग की नई व्यवस्था से होगा 110 स्कूलों का संचालन
Bareily News - पहली जुलाई से जिले के 110 स्कूलों में पेयरिंग की नई व्यवस्था लागू होगी। बीएसए ने निर्देश जारी किए हैं, जबकि 507 और स्कूलों का प्रस्ताव भी जल्द देना है। शिक्षक संघ इस बदलाव का विरोध कर रहा है, कहा गया...

पहली जुलाई से जिले के 110 स्कूलों का संचालन पेयरिंग की नई व्यवस्था के तहत होगा। इसके लिए बीएसए ने निर्देश जारी कर दिए हैं। शेष बचे 507 चिन्हित स्कूलों का प्रस्ताव भी जल्द देने का प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है। शिक्षक संघ इसका विरोध कर रहा है। मंगलवार से परिषदीय स्कूल बच्चों के लिए भी खुल जाएंगे। उसके साथ ही पेयरिंग की व्यवस्था भी 110 स्कूलों में लागू हो जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों और प्रधान अध्यापकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। पेयरिंग वाले स्कूलों के बच्चों को दूसरे स्कूलों में भेजना का आदेश दिया गया है।
हालांकि पहले दिन यह व्यवस्था पूरी तरह से लागू होना मुश्किल लग रही है। जिले में कुल 617 स्कूलों को पेयरिंग के लिए चिन्हित किया गया है। इस तरह शेष बचे 507 चिन्हित स्कूलों का प्रस्ताव भी जल्द देने का प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है। शिक्षक संघ लगातार विरोध पर अड़ा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नरेश गंगवार ने कहा कि पेयरिंग को लेकर 98 फीसदी स्कूलों से असहमति प्राप्त हुई है। उसके बाद भी कुछ खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपनी तरफ से स्कूल मर्ज करने को प्रस्तावित कर दिए हैं। फरीदपुर, भोजीपुरा और मीरगंज के शिक्षकों पर दबाव बनाने की बात आ रही है। इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बच्चों को हलवा खिलाने का निर्देश गर्मी की छुट्टियों के बाद पहली जुलाई से स्कूल गुलजार हो जाएंगे। स्कूलों में बच्चे पहुंचेंगे। मध्यान्ह भोजन में बच्चों के लिए हलवा, खीर आदि मीठा भी दिए जाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही पहली जुलाई से स्कूल चलो अभियान का भी आगाज हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।