Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsDM Forms Committee to Investigate Water Quality of Superior Industries in Rampur Road

सुपीरियर इंडस्ट्रीज से निकलने वाले पानी की जांच करेगी समिति

Bareily News - रामपुर रोड पर सुपीरियर इंडस्ट्रीज के निकलने वाले पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए डीएम ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति प्रदूषित पानी की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट डीएम को देगी। इफको के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 1 July 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on
सुपीरियर इंडस्ट्रीज से  निकलने वाले पानी की जांच करेगी समिति

रामपुर रोड स्थित सुपीरियर इंडस्ट्रीज के निकलने वाले पानी की जांच के लिए डीएम ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति सुपीरियर इंडस्ट्रीज का वन क्षेत्र में प्रवाहित किया जा रहे पानी की गुणवत्ता की जांच करेगी। डीएम ने इफको के एसटीपी की जांच के लिए भी 3 सदस्यीय समिति का गठन कर दिया। डीएम ने सोमवार को जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक की। पर्यावरण समिति की मीटिंग में सुपीरियर इंडस्ट्रीज के प्रदूषित पानी को वन क्षेत्र में प्रवाहित करने के शिकायत की जांच के निर्देश दिए। दूषित पानी की जांच और उसके निस्तारण के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित की।

समिति अपनी रिपोर्ट डीएम को देगी। इफको सयंत्र से निकलने वाले पानी की मात्रा और गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए। तीन सदस्यीय समिति से विस्तृत रिपोर्ट बुकलेट फार्म में प्रस्तुत करने को कहा। नगर निगम व नगर निकायों को श्रावण माह को देखते हुए प्रमुख मंदिर व धार्मिक स्थलों के आस पास सफाई कराने को कहा। पौधरोपण को लेकर डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को अलर्ट किया। अधिकारियों से अपने विभाग की कार्ययोजना को वन विभाग को मुहैया कराने को कहा। ग्राम्य विकास विकास भवन में और राजस्व विभाग कलेक्ट्रेट में पौधरोपण कंट्रोल रूम स्थापित करेगा। 1 से 7 जुलाई तक आयोजित होने वाले वन महोत्सव को वृहद स्तर पर मनाने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें