हैदरी दल के खिलाफ रिपोर्ट, गांधी उद्यान में मुस्तैद रही पुलिस
Bareily News - बरेली में बकरीद के दिन कुछ युवकों ने गांधी उद्यान में बुर्का पहनकर बैठी युवतियों के साथ अभद्रता की। गैर समुदाय के दोस्तों के साथ घूम रही युवतियों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए गए। पुलिस...

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। बकरीद वाले दिन गैर समुदाय के दोस्तों के साथ गांधी उद्यान में घूम रही युवतियों से धर्म व पहचान के आधार पर अभद्रता कर उनके वीडियो वायरल करने के मामले में हैदरी दल के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। शनिवार को ईद के अवसर पर तमाम परिवार गांधी उद्यान में घूमने गए थे। इस दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और बुर्का पहनकर बैठी युवतियों से पूछताछ कर लगे। जो युवतियां गैर मजहब के लोगों के साथ मिलीं, उन्हें अपमानति कर वीडियो बना लिए। धर्म के नाम पर अपमानित किया।
इसको लेकर एक युवती से उनका विवाद भी हुआ। फिर शाम को ये वीडियो sofiyan_08 नाम से बनाए गए इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर दिए। इस अकाउंट पर हैदरी दल और इस्लामिक स्कॉलर लिखा हुआ था। हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष हिमांशु पटेल ने इसको लेकर एक्स पर शिकायत की तो कोतवाली पुलिस ने जांच की, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद सब इंस्पेक्टर नितिन राणा की ओर से इस मामले में कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई गई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के वीडियो से लड़कियां असहज दिखाई दे रही हैं और ये वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक भावना भड़काने या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।