एसडीएम नरैनी का इंतजार, उनके बयान पर टिकी कार्रवाई
Banda News - बांदा में एसडीएम नरैनी की गाड़ी पर रविवार रात जानलेवा हमला हुआ। उनके ड्राइवर ने चार नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस ड्राइवर के बयान और घटनास्थल...

बांदा। वरिष्ठ संवाददाता प्रवर्तन कार्य से लौटते वक्त रविवार रात एसडीएम नरैनी की गाड़ी पर जानलेवा हमला हुआ। मामले में उनके ड्राइवर ने चार नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पर अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। वजह, वारदात के दूसरे चश्मदीद एसडीएम नरैनी के बयान नहीं हो पाए हैं। पुलिस के एक अफसर ने बताया कि एसडीएम नरैनी के ड्राइवर की तहरीर पर गिरवां थाना में मामला दर्ज है। ड्राइवर का मेडिकल कराया गया। कोई जाहिरा चोट की बात सामने नहीं आई। ड्राइवर के बयान, साथ में लेकर घटनास्थल का मौका-मुआयना, तिराहे के आसपास के घरों में रहने वाले लोगों और वहां ठेला आदि लगाने वालों से पूछताछ की जा चुकी है।
एसडीएम नरैनी अमित शुक्ला निर्वाचन संबंधी ट्रेनिंग के लिए लखनऊ गए हैं। शुक्रवार को उनके लौटने की संभावना है। उनके लौटने पर बयान लिए जाएंगे। ड्राइवर के अलाव दूसरे चश्मदीद हैं। उनके बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर पूछताछ में कोई भी चश्मदीद सामने नहीं आया, न ही घटना से जुड़ा कोई फोटो-वीडियो अब तक हाथ लगा है। लखनऊ से निर्देश का इंतजार मामले में अब तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। चर्चाओं और सूत्रों के मुताबिक, मामला सत्ता पक्ष से जुड़ा है। ऐसे में फूंक-फूंककर कदम रखे जा रहे हैं। जब तक मामले में गिरफ्तारी के लिए प्रदेश में विभागीय मुखिया के आदेश नहीं जारी होते हैं, तब किसी भी नामजद को पकड़ा नहीं जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।