संस्थागत व सुरक्षित प्रसव सेवा के बारे में जागरूक करने का निर्देश
Balrampur News - बैठक तुलसीपुर, संवाददाता। तुलसीपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदमहरा में चिकित्साधिकारी धर्मेंद्र कुमार गौतम की

बैठक तुलसीपुर, संवाददाता। तुलसीपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदमहरा में चिकित्साधिकारी धर्मेंद्र कुमार गौतम की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य स्वास्थ्य कर्मियों को संस्थागत प्रसव के महत्व और सुरक्षित प्रसव सेवाओं के बारे में जागरूक करना रहा। बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों को संस्थागत प्रसव के लिए बढ़ावा निरंतर प्रयास करने के निर्देश दिए गए। साथ ही उन्हें अपने-अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में प्रसव के लिए प्रेरित करने को भी निर्देशित किया गया। जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण करवाने की भी बात कही गई। बैठक में प्रिया पाठक, चित्रा वर्मा, धीरज पाठक, एएनएम सरिता वर्मा, विनीता, सुमन, रीना सिंह, आशा कार्यकत्र्ता सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाना बताया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।