अब अनुदान पर कृषि यंत्रों की बुकिंग कर सकते हैं अन्नदाता
Bahraich News - किसान अब अनुदान पर कृषि यंत्रों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। 40% से 80% तक का अनुदान मिलेगा, और आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई है। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न कृषि उपकरणों पर अनुदान दिया जाएगा,...

बहराइच,संवाददाता। अब अनुदान पर कृषि यंत्रों की ऑनलाइन बुकिंग किसान करा सकते हैं। इस पर किसानों को 40 फीसद से 80 फीसद तक अनुदान मिलेगा। किसानों को 12 जुलाई तक आवेदन करने अनिवार्य होंगे। इन कृषि यंत्रों के जरिए किसान कम लागत पर बेहतर उत्पादन कर सकेंगे। उप निदेशक कृषि ने बताया कि एसएमएएम योजनान्तर्गत रोटावेटर, पावर आपरेटेड चिप कटर, कम्बाईन हारवेस्टर विद सुपर एसएमएस, हैरो, कल्टीवेटर, स्ट्रारीपर, किसान ड्रोन, कस्टम हायरिंग सेन्टर ग्रामीण उद्यमी पर 40 प्रतिशत अनुदान, फार्म मशीनरी बैंक एफपीओ पर 80 प्रतिशत अनुदान देय है। इन सीटू योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग सेन्टर ग्रामीण उद्यमी पर 80 प्रतिशत अनुदान, सुपर सीडर, बेलिंग मशीन, स्ट्रारेक, सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर कम बाईन्डर, मेज सेलर, बैच ड्रायर, पॉपिंग मशीन, मल्टी क्रोप थ्रेशर, लेजर लैंड लेबर, मिनी दाल मिल, मिनी राइस मिल, ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस, स्ट्रारीपर, पावर टिलर मल्टीक्रॉप प्लांटर, ट्रैक्टर माउंटेन स्प्रेयर, हाइटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, आलू खुदाई मशीन,आलू बोने की मशीन, शुगर केन रिटोन मैनेजर, शुगरकेन सेटलिंग प्लांटर, शुगर केन पॉवर बीडर सहित अन्य कृषि यंत्रों पर मूल्य का 40 से पर 50 प्रतिशत अनुदान देय है।
जिसके लक्ष्य दर्शन 2 पोर्टल पर विकासखण्डवार, जनपदवार दिखाई देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।