Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsIllegal Soil Mining Resumes at Indian Villages Near Nepal Border
क्षेत्र में रात हो रहा है अवैध मिट्टी खनन
Bahraich News - रुपईडीहा के भारतीय गांवों में रात में मिट्टी का अवैध खनन फिर से शुरू हो गया है। नानपारा के पूर्व नायब तहसीलदार ने पहले कार्रवाई की थी, लेकिन अब दर्जनों ट्रालियां मिट्टी खोदकर बेच रही हैं। ग्रामीणों ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 16 June 2025 05:31 PM

रुपईडीहा। नेपाल सीमा से सटे भारतीय गांवों में रात में मिट्टी का खनन हो रहा है। नानपारा के तत्कालीन नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी ने कार्यवाही कर कई ट्रालियां सीज की थी। दोबारा यह शुरू हो गया। क्षेत्र के एक भट्ठा संचालक को एक गांव में मिट्टी खनन का परमिट है। परंतु दर्जनों ट्रालियां सारी रात मिट्टी खोदकर क्षेत्र में बेच रही हैं। ब्लॉक नवाबगंज के शंकरपुर गढ़रहवा, रामनगर, निधिनगर संकल्पा, दौलतपुर, शिवपुर मोहरनिया व रंजीतबोझा आदि गांवों में रात भर ट्रालियां मिट्टी ढो रही हैं। इनपर कोई अंकुश नही है। ग्रामीणों ने डीएम को शिकायत भेजी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।