राकेश टिकैत के भांजे समेत दो नामजद व 10-12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Bagpat News - - भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष ने बागपत कोतवाली पर दर्ज कराया मुकदमाराकेश टिकैत के भांजे समेत दो नामजद व 10-12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जराकेश टि

भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पर विकास भवन में किसान दिवस की बैठक के दौरान हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया। जिलाध्यक्ष की तहरीर पर राकेश टिकैत के भांजे समेत दो नामजद और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल, 18 जून की दोपहर विकास भवन के सभागार में किसान दिवस की बैठक आयोजित हुई थी। जिसमें अगली सीट पर बैठने को लेकर भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नरेशपाल सिंह की भाकियू टिकैत के नेताओं से झड़प के बाद मारपीट हो गई थी, जिसमें नरेशपाल घायल हो गए थे।
इसकी लिखित तहरीर उन्होंने बागपत कोतवाली पर भी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने उनका डॉक्टरी परीक्षण कराया। गत दिवस भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नरेशपाल सिंह और अन्य पदाधिकारी एसपी से मिले थे। उन्होंने एसपी से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने ओर उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग की थी। एसपी ने बागपत कोतवाली प्रभारी को तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने जिलाध्यक्ष की तहरीर पर राकेश टिकैत के भांजे राजेंद्र सिंह, बिजेंद्र सिंह ओर 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। ------- जिलाध्यक्ष ने लगाया धमकी देने का आरोप भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नरेशपाल सिंह ने कुछ लोगों पर धमकी देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अंजान लोग उनके घर पर पहुंचकर धमकी दे रहे है। कह रहे कि या तो मुकदमा वापस ले लो, वरणा गांव छोड़कर चले जाओ। धमकी दिए जाने के बाद से जिलाध्यक्ष और उनके परिजन डरे-सहमे है। उन्होंने एसपी से सुरक्षा की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।