Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsProtests Continue in Badaun Over Mukesh Yadav Murder Case Families Demand Justice

मुकेश यादव हत्याकांड को लेकर धरना नौवें दिन भी जारी

Badaun News - बदायूं में मुकेश यादव हत्या मामले को लेकर डॉ. आंबेडकर पार्क में परिजनों का धरना नौवें दिन भी जारी है। प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। मुकेश यादव की 13 मई को हत्या हुई थी, परिजनों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 27 June 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
मुकेश यादव हत्याकांड को लेकर धरना नौवें दिन भी जारी

बदायूं, संवाददाता। मुकेश यादव हत्याकांड को लेकर डॉ. आंबेडकर पार्क में चल रहा परिजनों का धरना गुरुवार को नौवें दिन भी जारी रहा। प्रशासन की ओर से जिला राजस्व अधिकारी प्रवर्धन शर्मा धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से बात कर निष्पक्ष जांच और आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बिनावर थाना क्षेत्र के गांव रंझौरा निवासी शराब सेल्समेन मुकेश यादव की 13 मई को कुंवरगांव थाना क्षेत्र के दुगरैया गांव में स्थित शराब की दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने शराब कंपनी के एमडी ज्योति मेहंदी रत्ता और मैनेजर पंकज खुराना के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन पुलिस ने अब तक नामजद आरोपियों से पूछताछ तक नहीं की है।

इसी को लेकर परिजन 18 जून से अंबेडकर पार्क में सत्याग्रह कर रहे हैं। मुकेश के परिवार के लोगों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक धरना जारी रहेगा। गुरुवार को नौवें दिन प्रशासन की ओर से पहुंचे राजस्व अधिकारी ने परिजनों से पूरा घटनाक्रम जाना और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। परिवार ने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। धरना स्थल पर कई स्थानीय लोग भी परिजनों के समर्थन में जुटते जा रहे हैं। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव सहित पदाधिकारी भी धरना स्थल पर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें