त्योहार पर नई परंपरा की न हो शुरुआत
Badaun News - कुंवरगांव में मोहर्रम और सावन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने कहा कि त्योहारों के दौरान नई परंपराएँ नहीं शुरू होनी चाहिए। थाना प्रभारी ने मोहर्रम जुलूस के लिए रूट...

कुंवरगांव। थाना परिसर में रविवार को मोहर्रम और सावन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने कहा कि आगामी त्योहारों के दौरान किसी भी नई परंपरा की शुरुआत नहीं होनी चाहिए। थाना प्रभारी वीपी सिंह ने कहा कि मोहर्रम जुलूस के लिए रूट चार्ट का पालन सभी लोगों के लिए अनिवार्य होगा। डीजे की ध्वनि जो निर्धारित की गई है, उसी सीमा के अंतर्गत ही बजायें। दरोगा कमलेश सिंह, रामेश्वर सिंह, सोवीर सिंह, लोकेन्द्र सिंह, शिवेन्द्र सिंह, राम शर्मा, अनिल सिंह, यशवीर सिंह, लवी शर्मा, भोलू ठाकुर, सत्यम कुशवाह, सुम्मेर सिंह, पंकज गुप्ता, प्रधान सलीम, श्यामलाल, नेत्रपाल सिंह, धनुष पाल सिंह, सत्येन्द्र सिंह, लकी उपाध्याय, चांद मिया, अबरार अहमद, मोहम्मद मियां, मोहम्मद अली सहित तमाम लोग एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।