तबादले के बाद अब एलपीसी को शिक्षक परेशान
Badaun News - बेसिक शिक्षा विभाग में 143 शिक्षकों का अंतरजनपदीय तबादला हो चुका है। हालांकि, उनकी आईडी और अंतिम वेतन प्रमाण पत्र (एलपीसी) अब तक ट्रांसफर नहीं हुए हैं, जिससे उन्हें छुट्टी लेने और वेतन प्राप्त करने...

बेसिक शिक्षा विभाग में अंतरजनपदीय तबादला प्रकिया के तहत जिले से 143 शिक्षक गैर जनपद जा चुके हैं और इतने ही शिक्षक जिले में ज्वाइन कर चुके हैं। अब इन शिक्षकों के लिए वेतन की चिंता सता रही हैं, क्योंकि इन शिक्षकों की आईडी और एलपीसी अब तक ट्रांसफर नहीं हुयी है। परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले हो चुके हैं। शिक्षकों को पुराने जिले से रिलीव करने और नये जिले में ज्वाइन करने की आखिरी तारीख पांच जून निर्धारित थी। इस तिथि से पहले ही जिले से दूसरे जिले को जाने वाले शिक्षक रिलीव हो गये और दूसरे जिले से आने वाले शिक्षक भी जिले में ज्वाइन कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी ऑनलाइन आईडी, अंतिम वेतन प्रमाण पत्र (एलपीसी) और सर्विस बुक दूसरे जिले को ट्रांसफर नहीं हुई है।
इसकी वजह से शिक्षक न तो छुट्टी ले पा रहे हैं और साथ ही शिक्षकों को इस माह का वेतन निर्गत होने की चिंता सता रही है। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आईडी और एलपीसी ट्रांसफर करने की प्रकिया जारी है। जो शिक्षक दूसरे जनपद से हमारे यहां आये हैं उनकी भी आईडी और एलपीसी को मांगा गया है। ऑनलाइन की जानी है प्रकिया तबादलना लेने वाले शिक्षकों ने नए जिले में ज्वाइन कर लिया है। ऐसे में पुराने जिले के जिस ब्लॉक में शिक्षक तैनात थे, वहां के बीईओ को आईडी और एलपीसी वहां के बीएसए कार्यालय को ट्रांसफर करनी है। पुराने जिले के बीएसए नये जिले के बीएसए को उसे ट्रांसफर करेंगे। शिक्षकों का कहना है कि यह पूरी प्रकिया ऑनलाइन की जानी है। सर्विस बुक भले ही देर से पहुंचे, क्योंकि वह डाक से जाती है। आईडी और एलपीसी पहुंच जाये तो काम नहीं रुकेगा। छुट्टी नहीं ले पाएंगे शिक्षक शिक्षक बिना आईडी और एलपीसी के छुट्टी नहीं ले पाएंगे, साथ ही वेतन भी निर्गत नहीं हो सकता है। आईडी और एलपीसी ट्रांसफर न होने पर हाजिरी लॉक कैसे होगी। इससे इस महीने का वेतन भी शिक्षकों को मिलना मुश्किल हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।