गंगा के जलस्तर में वृद्धि फिर हटानी पड़ी प्रसाद की दुकानें
Badaun News - उझानी में गंगा के जलस्तर में वृद्धि से घाट पर लगी दुकानें जलमग्न हो गई हैं। दुकानदार अपने सामान को सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं। सावन में कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले अस्थाई कच्चे घाट तैयार किए...

उझानी, संवाददाता। गंगा के जलस्तर में लगातार जल वृद्धि होने से गंगा घाट पर लगी फूल, प्रसाद, चाय की दुकान एक बार फिर से जलमग्न हो गई हैं। दुकानदार अब गंगा घाट पर पड़े तख्त और दुकानें समेट कर सुरक्षित स्थान के लिए ला रहे हैं। सावन में कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले गंगा आरती स्थल तक पानी पहुंचने की उम्मीद है। आरती स्थल के पास कावड़ियों के लिए अस्थाई कच्चे घाट तैयार किए जा रहे हैं, जिससे कावड़िया सुरक्षित स्नान कर जल भर सकें। कावड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू हो जाएगी। कछला गंगाघाट से पीलीभीत, बीसलपुर, नबाबगंज, बरेली, बहेड़ी, मीरगंज, विशारतगंज के साथ ही बदायू जनपद के विभिन्न गांवों और कस्बों से कावड़ियों के जत्थे गंगा स्नान कर जल लेकर पटना देवकली, गौरी शंकर देवालय बदायूं, गौरीशंकर गुलड़िया, बुर्रा फरीदपुर प्राचीन शिव मंदिर, बांस बरौलिया, सिद्ध बरौलिया आदि मंदिरों पर जलाभिषेक करते हैं।
शिवभक्त पैदल और बाइकों से बड़ी संख्या में सावन भर कछला गंगा घाट पर आते जाते हैं। कावड़ियों को कछला घाट पर किसी तरह की स्नान करने और पूजा अर्चना में दिक्कत न आए इसके लिए मिट्टी भरे प्लास्टिक बैग से अस्थाई कच्चा घाट तैयार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।