Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsUttar Pradesh State Employees Protest for 8-Point Demands Including Old Pension and Pay Equity

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों ने किया सत्याग्रह

Azamgarh News - आजमगढ़ में राज्य कर्मचारियों ने मेहता पार्क में आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सत्याग्रह किया। कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली, सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों, महंगाई भत्ता एरियर और ठेकेदारी प्रथा समाप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 25 June 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
आठ सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों ने किया सत्याग्रह

आजमगढ़, संवाददाता। कलक्ट्रेट के पास मेहता पार्क में मंगलवार को आठ सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों ने सत्याग्रह किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वावधान में राज्य कर्मीचारी एक दिवसीय भूख हड़ताल कर धरना दिये। तत्पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने, जनवरी 2020 से जुलाई 2021 तक महंगाई भत्ता का एरियर सहित कर्मचारियों ने अन्य मांगों को सरकार पूरा नहीं कर रही है। जिला मंत्री सुबाष पांडये ने कहा कि आउट सोर्सिंग, संविदा आदि पर कार्यकरत कर्मचारियों की सेवा संबंधित सुरक्षा, समान कार्य का समान वेतन, श्रम मंत्रालय से अनुमन्य पारिश्रमिक दिया जाए।

सभी कर्मचारियों को ईपीएफ, ईएसआई और बीमा की सुरक्षा अनिवार्य रूप से दी जाए। इसके साथ ही ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने की मांग की। इस दौरान रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, स्वास्थ्य विभाग के सभी घटन संगठनों, स्थानीय निकाय महासंघ, उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ, सिंचाई विभाग सहित अन्य संगठन के लोग शामिल रहे। इस दौरान ऋषि देव मौर्य, रणविजय सिंह, शत्रुघ्न यादव, रामानंद यादव, अनिल राय, अजय पांडेय सहित अन्य लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें