Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsTruck Overturns on Purvanchal Expressway Driver and Helper Injured

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आलू लदा ट्रक पलटा, चालक-खालासी घायल

Azamgarh News - अहरौला क्षेत्र के खादारामपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक आलू लदा ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रक के चालक शकील अहमद और खलासी आशीष मौर्य घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 19 June 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आलू लदा ट्रक पलटा, चालक-खालासी घायल

अहरौला, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के खादारामपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 214.6 पर गुरुवार की सुबह आलू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक के चालक और खलासी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आलू इटावा से बेलइसा मंडी जा रहा था। सुल्तानपुर जनपद निवासी ट्रक चालक शकील अहमद और खलासी आशीष मौर्य इटावा से ट्रक में करीब दो लाख रुपये का आलू लादकर आजमगढ़ स्थित बेलइसा मंडी जा रहे थे। अहरौला थाना क्षेत्र के खदारामपुर के पास गुरुवार की सुबह ट्रक ट्रक का अगला पहिया फट गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

हादसे में चालक और खलासी घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें