पोखरा में डूबने से युवक की मौत
Azamgarh News - आजमगढ़ के कप्तानगंज बाजार के पास गोपीदास कुटी के पोखरे में 40 वर्षीय वीरेंद्र की डूबने से मौत हो गई। वह अपने बेटे के साथ नहाने गया था, जब वह गहरे पानी में चला गया। स्थानीय ग्रामीणों ने शव को आधा घंटा...

आजमगढ़, संवाददाता।कप्तानगंज बाजार के पास स्थित गोपीदास कुटी के पोखरे में रविवार की शाम डूबने से युवक की मौत हो गई। वह पोखरे में नहाने के लिए गया थे। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आधा घंटा बाद शव को बरामद कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। देवरिया जनपद के खुखुंदू गांव निवासी 40 वर्षीय वीरेंद्र परिवार के साथ कई साल से कप्तानगंज बाजार के गोपीदास कुटी के पास रहता था। आस-पास के गांव में वह कबाड़ बिन कर परिवार का गुजर-बसर करता था। ग्रामीणों का कहना है कि रविवार की शाम को वीरेंद्र अपने बेटा के साथ पोखर में नहाने चला गया।
नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। पिता को डूबता देख साथ में मौजूद पुत्र शोर मचाने लगा। शोर सुनकर स्थानीय लोग जब तक पहुंचते तब तक वह पोखरे में डूब गया था। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीण पोखरे में उतर कर वीरेंद्र की तलाश शुरू कर दी। इधर युवक के डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर आ गई। करीब आधा घंटा तक तलाश करने के बाद ग्रामीण शव को बरामद कर लिए। शव को उन्होंने पोखरे से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत वीरेंद्र के तीन बेटा और तीन बेटी हैं। घटना के बाद से परिवार के लोग रो रो कर बेहाल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।