Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsTeachers Union Raises Concerns Over Corruption in D I O S Office

समस्याओं को लेकर डीएम से मिला शिक्षक प्रतिनिधि मंडल

Azamgarh News - आजमगढ़ में माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने डीएम से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं और डीआईओएस कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। जिला मंत्री ने आरोप लगाया कि बिना पैसे के कोई कार्य नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Tue, 1 July 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
समस्याओं को लेकर डीएम से मिला शिक्षक प्रतिनिधि मंडल

आजमगढ़,संवाददाता। शिक्षकों की विभिन्न समस्या और डीआईओएस कार्यालय फैले भ्रष्टाचार को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को डीएम से मिलकर मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह ने डीआईओएस कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को निस्तारण जानबूझ कर पैसे के लिए लटकाया जाता है। किसी भी पटल पर बाबू बिना पैसे लिये कोई कार्य नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि जिले के अशासकीय सहायता प्राप्त, माध्यमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों का प्रवक्ता पद पर जो पदोन्नति की गयी हैं, उसमें अधिकतम शिक्षकों से भारी धनराशि लेकर पदोन्नतियॉ की गयी हैं।

उन्होंने कहा कि जो पत्रावली पहले प्राप्त होती है,उसका निस्तारण पहले होना चाहिए। किन डीआईओएस ने इस सिद्धान्त की अनदेखी करते हुए भ्रष्टाचार के आधार पर जो पत्रावलियॉ बाद में प्राप्त हुई उनकी पदोन्नति पहले कर दी। वहीं जो पत्रावली कार्यालय में पहले प्राप्त करायी गयी हैं, उन शिक्षकों की पदोन्नति आज तक नहीं हुई है। उन्होंने इस प्रकरण को किसी मजिस्ट्रेट से जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश संरक्षक रामजन्म सिंह, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जामवंत निषाद, शेर बहादुर सिंह यादव, अबरार अहमद, राधेश्याम राजभर, इन्द्रजीत राम आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें