आज से स्कूल वाहनों के खिलाफ चलेगा अभियान
Azamgarh News - आजमगढ़ में गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूलों में चहल-पहल शुरू हो जाएगी। बच्चों की सुरक्षा के लिए, संभागीय परिवहन विभाग 1 से 15 जुलाई तक विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाने जा रहा है। अनफिट वाहनों को सीज...

आजमगढ़, संवाददाता। गर्मी की छुट्टियों के बाद मंगलवार से स्कूलों में फिर चहल-पहल हो जाएगी। बच्चों की सुरक्षा को देखते संभागीय परिवहन विभाग एक से 15 जुलाई तक विशेष वाहन चेकिंग अभियान शुरू करेगा। अनफिट वाहनों से बच्चों को ढोने पर विभाग सीज करने की कार्रवाई करेगा। जिले में कुल 13 सौ स्कूल वाहन पंजीकृत हैं। परिवहन विभाग के मुताबिक, इनमें 139 वाहनों का फिटनेस और करीब 120 वाहनों का परमिट फेल हो गया है। विभाग की तरफ से कई बार स्कूल प्रबंधकों और वाहन स्वामियों को नोटिस भेजा गया। संभागीय परिवहन कार्यालय की तरफ से 30 जून तक का समय स्कूल वाहनों को कागजात सही कराने के लिए दिया गया था।
.फिर भी संचालकों ने स्कूल वाहनों का पेपर सही कराने में कोई रुचि नहीं दिखाई। एआरटीओ प्रवर्तन अतुल कुमार यादव ने बताया कि बीच में स्कूल संचालकों को कागजात सही कराने के लिए रिमाइंडर भी भेजा गया। जिसके बाद कुछ स्कूल संचालकों ने वाहनों के कागजात सही कराए। अधिकांश स्कूल संचालकों ने वाहनों के कागजात ठीक कराने में रुचि नहीं दिखाई। ऐसे में एक से 15 जुलाई तक ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।