मंडलायुक्त ने तीन अफसरों का वेतन रोका
Azamgarh News - मंडलायुक्त विवेक ने तीन जिलों में निर्माणाधीन परियोजनाओं, राजस्व वसूली और स्थानीय निकायों की प्रगति की समीक्षा की। लापरवाही पर तीन अधिकारियों का वेतन रोका और एक को चेतावनी दी। बारिश के मद्देनजर नालों...

आज़मगढ़, संवाददाता। मंडलायुक्त विवेक ने मंगलवार देर शाम तीनों जिलों में एक करोड़ एवं उससे अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं, राजस्व वसूली, राजस्व कार्यों तथा स्थानीय निकायों की प्रगति की समीक्षा की। लापरवाही मिलने पर उन्होंने तीन अधिकारियों का वेतन रोकने के साथ ही एक को चेतावनी दी। एक अधिकारी के विरुद्ध शासन को पत्र भेजने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने बलिया जिले में निर्माणाधीन दो पुलों की प्रगति में गत माह के सापेक्ष कोई प्रगति नहीं मिलने पर सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। उप्र राजकीय निर्माण निगम द्वारा बजट उपलब्ध होने पर भी बार-बार निर्देश के बावजूद कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं लाई गई।
पोर्टल को भी अपडेट नहीं कराया गया। मंडलायुक्त ने इस स्थिति पर नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था उप्र राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक तथा कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने पर अधिशासी अभियंता, यूपी सीएलडीएफ का भी एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यों की प्रगति की सही जानकारी नहीं देने पर परियोजना प्रबंधक, उप्र राज्य पर्यटन विकास निगम को चेतावनी जारी की। इसके साथ ही कार्यों में अपेक्षित रुचि नहीं लिए जाने पर अधीक्षण अभियंता, उप्र जल निगम नगरीय के विरुद्ध शासन को पत्र लिखने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने समीक्षा के दौरान तीनों जनपदों के सीडीओ को निर्माण कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता की मौके पर स्वयं तथा टेक्निकल टीम के माध्यम से जांच कराने का निर्देश दिया। उन्होंने राजस्व वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि आरसीसीएमएस डैशबोर्ड पर अंकित राजस्व वादों के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रायः पत्थर नसब के बाद विपक्षियों द्वारा पत्थर उखाड़ फेंकने की शिकायतें मिलती रहती हैं। ऐसे मामलों में विधिक सम्मत कार्रवाई की जाए। बारिश को देखते हुए नालों की सफाई जरूरी मंडलायुक्त विवेक ने मंडल के तीनों जिलों के नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि बारिश को देखते हुए छोटे-बड़े नालों की सफाई अत्यंत महत्पूर्ण है। जिससे बारिश होने पर जलजमाव की स्थिति से बचा जा सके। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगरीय क्षेत्रों की दलित बस्तियों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देकर जलनिकासी की व्यवस्था बहाल करें। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में स्थायी दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किए गए अतिक्रमण के संबंध में अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि एसडीएम और पुलिस बल का सहयोग लेकर सड़कों से तत्काल अतिक्रमण हटाएं। बैठक में आजमगढ़ के डीएम रविंद्र कुमार, डीएम बलिया मंगला प्रसाद, डीएम मऊ प्रवीण मिश्र, सीडीओ आजमगढ़ परीक्षित खटाना, बलिया ओजस्वी राज, मऊ प्रशांत नागर, अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, संयुक्त विकास आयुक्त रविशंकर राय, एडीएम एफआर गंभीर सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी बलिया त्रिभुवन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।