Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsAzamgarh Helpline for Water Issues and Road Blockages Retirement Ceremony for Senior Assistants

ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल, जलजमाव की समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

Azamgarh News - आजमगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या और जलजमाव के लिए हेल्पलाइन नंबर 05462-297491 की सुविधा है। अधिकारियों ने निरीक्षण में खाद की दुकानों में कम स्टॉक पाया और दो दुकानदारों को नोटिस जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Tue, 1 July 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल, जलजमाव की समस्या के लिए  हेल्पलाइन नंबर जारी

आजमगढ़, संवाददाता। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या और मार्गों पर जलजमाव होने पर ग्रामीण हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें सकते हैं। सूचना देने पर उनकी शिकायत दर्ज कर संबंधित विभाग द्वारा समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिला पंचायत राज अधिकारी मक्कल यादव ने बताया कि ग्राम पंचायतों में पेयजल समस्या एवं आम जनमानस के आवागमन के लिए सार्वजनिक मार्गों पर यदि कहीं जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होती है तो ऐसी स्थिति में त्वरित निस्तारण के लिए विकास भवन के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के वार रूम में स्थापित हेल्प लाइन नंबर-05462-297491 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे अनवरत संचालित रहेगा। अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी ग्राम वासियों से अपील किया कि जिस भी ग्राम पंचायत में पेयजल समस्या एवं सार्वजनिक मार्गों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होती है, तो उसकी सूचना तत्काल हेल्प लाइन नंबर पर दे सकते हैं। कलक्ट्रेट के तीन वरिष्ठ सहायक रिटायर, दी गयी विदाई आजमगढ़। कलक्ट्रेट में कार्यरत तीन वरिष्ठ सहायक सेवा निवृत्ति हो गए। उनके सेवा निवृत्ति होने पर सोमवार को उप्र मिनिस्टीरियल कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ की ओर से विदाई दी गयी। सेवा निवृत्ति होने वाले वरिष्ठ सहायक ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, मोहम्मद इस्माइल शामिल हैं। उनकी सेवा निवृत्ति के पश्चात सोमवार की शाम को संयुक्त कार्यालय कलक्ट्रेट के कक्ष में सुशील कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अशोक कुमार तिवारी प्रशासनिक अधिकारी, संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार राय, संघ के मंत्री अशोक कुमार यादव के अलावा विपुल सिंह, अरविंद कुमार मौर्य, उदय प्रताप, अफरोज अहमद, प्रशांत कुमार, चंद्रेश यादव, नीतीश, सत्येंद्र, संतोष श्रीवास्तव आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सेवा निवृत्त कर्मचारियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया एवं धार्मिक पुस्तक भेट की गयी। गोदाम में मिला कम स्टाक, दो दुकानदारों को नोटिस जारी आजमगढ़, संवाददाता। डीएम के निर्देश पर बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र में स्थित खाद एवं बीज की दुकानों का अधिकारियों ने सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोदामों में उर्वरक कम पाये जाने पर दो दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बूढ़नपुर क्षेत्र में खाद एवं बीज की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सागर बीज भंडार महराजगंज, किसान कृषि सेवा केंद्र सरैया बाजार के दुकानदारों का लाइसेंस स्टॉक एवं बिक्री रजिस्टर अपूर्ण रखने एवं पॉइंट ऑफ सेल मशीन में स्टॉक उपलब्ध होने, परंतु भौतिक रूप से गोदाम पर उर्वरक कम पाया गया। इसी के साथ ही उक्त दोनों दुकानदारों द्वारा किसानों को जबरदस्ती जिंक, सल्फर, सूक्ष्म पोषक तत्त्व किसानों को वितरण करना पाया। इस पर खाद के उक्त दोनों दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। निर्धारित दर पर ही हो खाद-बीज की बिक्री आजमगढ़। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि खाद एवं बीच की बिक्री निर्धारित दर पर ही होनी चाहिए। डीएपी का निर्धारित दर 1350 रुपये प्रति 50 किग्रा बोरी एवं यूरिया का निर्धारित दर 266.50 रुपये प्रति 45 किग्रा बोरी है। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए किसान सहकारी समितियों के अधिकारी के मोबाइल नंबर 08527436613, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के मोबाइल नंबर 09792773880, 09450753720/09453072429, 07839882455 पर संपर्क कर अपनी परेशानी का निस्तारण आसानी से करा सकते हैं। खाद खरीदने के लिए आधार कार्ड एवं खतौनी अनिवार्य है। डीएम ने आश्वासन दिया कि जनपद में खाद की सप्लाई जारी रहेगी, किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने पाएगी। किसान किसी भी प्रतिष्ठान पर भीड़ ना लगाएं और ना ही कानून व्यवस्था को हाथ में ले। जिला कृषि अधिकारी ने खाद के दुकानदारों को निर्देशित किया है कि कोई भी दुकानदार निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक बिक्री ना करें, अन्यथा संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें