Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsAyurvedic Doctors Protest Against Corruption in Azamgarh Demand Action

सीएमओ कार्यालय पर एसीएमओ के खिलाफ किया प्रदर्शन

Azamgarh News - आजमगढ़ में आयुर्वेद एवं यूनानी डॉक्टरों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने एसीएमओ पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिना कारण अस्पताल सीज कर 20 हजार रुपये की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Tue, 1 July 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
सीएमओ कार्यालय पर एसीएमओ के खिलाफ किया प्रदर्शन

आजमगढ़, संवाददाता। सीएमओ कार्यालय पर सोमवार को वायस आफ आयुर्वेद संगठन के तत्वावधान में आयुर्वेद एवं यूनानी डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने एसीएमओ पर अधिकार क्षेत्र से बाहर आयुर्वेदिक अस्पताल सीज कर 20 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने डीएम को ज्ञापन देकर एसीएमओ पर कार्रवाई की मांग की। वायस आफ आयुर्वेद के अध्यक्ष डॉ. शैलेश कुमार राय के नेतृत्तव में दो दर्जन से अधिक डॉक्टर सीएमओ कार्यालय पर सोमवार को पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि फरिहां स्थित फैजी मेमोरियल चिकित्सालय सुराई के एमबीबीएस चिकित्सक डॉ. इरफान अहमद का पंजीकृत बीएमएमस अस्पताल है। क्षेत्रिय आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय में पंजीकृत है।

13 जून को एसीएमओ डॉ. अरविंद चौधरी जांच करने अस्पताल पर पहुंचे और पंजीकरण का कागजात मांगा। इस दौरान डॉक्टर ने सभी कागजात दिखाए । एसीएमओ ने उस कागजात को मानने से इंकार कर दिया और सीएमओ कार्यालय में पंजीकरण करवाने के निर्देश दिया। कहा कि अस्पताल में ताला बंद करेंगे। डॉ. इरफान अहमद ने ताला न बंद करने का अनुरोध किया तो उन्होंने कहा कि बीस हजार रुपये दे दो छोड़ देंगे। रुपये न देने पर अस्पताल को सील कर दिए। प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि सभी जगहों पर ऐसे ही लोगों को डरा-धमका कर वसूली करते हैं। ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने सीएमओ कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें