सड़क हादसे पर अंकुश के लिए ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई तेज
Ayodhya News - अयोध्या में यातायात पुलिस ने सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई तेज कर दी है। पिछले चार दिनों में 500 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। ओवरस्पीडिंग के कारण 35...

अयोध्या, संवाददाता। सड़क हादसे पर अंकुश के लिए यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन कर फर्राटा भरने वाले वाहनों पर कार्रवाई तेज कर दी है। ट्रैफिक पुलिस ने दुर्घटना बाहुल्य स्थान पर चेकिंग अभियान चलाया और चार दिन में 500 वाहनों पर कार्रवाई की। वहीं ओवरस्पीड में इंटरसेप्टर से 35 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। नेशनल हाइवे व अन्य मार्गों पर दुर्घटना पर रोकथाम के लिए यातायात पुलिस ने रफ्तार पकड़ ली है। यातायात निरीक्षक विवेक कुमार मौर्य के नेतृत्व में पिछले चार दिन में 500 वाहनों पर कार्रवाई की है। यातायात पुलिस ने अभियान के तहत लगातार पांच दिन हाइवे स्थित ब्लैक स्पाट सहादतगंज, मुमताजनगर, लखौरी, अरकुना, रायबरेली हाइवे स्थित मऊ शिवाला, प्रयागराज मार्ग स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र मसौधा व अनन्य दुर्घटना बहुल स्थान पर वाहनों की चेकिंग की गई।
यातायात पुलिस ने ब्लैक स्पाट स्थल पर इंटरसेप्टर के जरिए चेकिंग की और ओवरस्पीड में 35 वाहनों पर कार्रवाई की। इसके अलावा बिना हेलमेट, तीन सवारी, ओवरलोडिंग, रांग साइड, अवैध पार्किंग, बिना हमेलेट- सीट बेल्ट के दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर कार्रवाई की गई। चेकिंग में कांस्टेबिल अरविन्द पाण्डेय, संदीप यादव, होमगार्ड तुंगनाथ तिवारी व अन्य शामिल रहे। --
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।