मानसिक मंदित किशोरी से दुष्कर्म करने वाला आरोपी भेजा गया जेल
Ayodhya News - अयोध्या में एक मानसिक मंदित 16 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता के भाई ने शिकायत दर्ज कराई थी। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में किशोरी 8 माह की गर्भवती पाई गई।...

अयोध्या,संवाददाता। थाना इनायत नगर की चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी मानसिक मंदित 16 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पीड़िता किशोरी के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में किशोरी के 8 माह की गर्भवती होने का पता चला था। थानाध्यक्ष रतन शर्मा ने बताया कि किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सहुलारा से हैरिंग्टनगंज जाने वाले मार्ग से पुलिस टीम गिरफ्तार कर थाने ले आई जहां पर विधिक कार्यवाही करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।