Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsMurder of Newlywed Woman in Ayodhya Police Investigation Underway

हत्या के तीन दिन बाद भी हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर

Ayodhya News - अयोध्या के इनायतनगर थाना क्षेत्र में विवाहिता वर्षा निषाद (28) की ईंट से हत्या कर दी गई। घटना के तीन दिन बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। विवाहिता के पिता ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 1 July 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
हत्या के तीन दिन बाद भी हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर

अयोध्या संवाददाता। इनायतनगर थाना क्षेत्र में ईंट से प्रहार कर हुई विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है। हत्या के तीन दिन बाद भी हत्यारोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मामला थाना क्षेत्र के ग्राम मुकीमपुर स्थित केवटहिया मोहल्ले का है जहां शनिवार की शाम विवाहिता वर्षा निषाद (28) अपने घर में ही बेड पर खून से लथपथ मिली थी। मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची इनायतनगर थाना पुलिस ने गंभीर हाल में विवाहिता को अस्पताल भेजवाया था लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व रास्ते में ही विवाहिता ने दम तोड़ दिया था।

प्रकरण में पुलिस में मौका-मुआयना के साथ एफएसएल की टीम बुला साक्ष्य संकलन कराया था और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया था। प्रकरण में मृतका वर्षा निषाद के पिता छोटेलाल ने इनायतनगर थाने में दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में अपने दामाद के साथ उसके पिता, भाई और बहन को आरोपी बनाया है। तहरीर में ईंट से वारकर वर्षा की हत्या किये जाने की बात कही है। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो पारिवारिक विवाद में वर्षा निषाद (28) की ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी गई। यह वारदात उसके पति सूबेदार निषाद ने अंजाम दी। चार साल पहले परिवार और समाज के विरोध के बावजूद वर्षा ने शाहगंज निवासी सूबेदार से प्रेम विवाह किया था। थानाध्यक्ष इनायत नगर रतन कुमार शर्मा ने बताया कि अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें