Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAction Against Vendors Selling Non-Compliant Laddus in Ayodhya s Hanuman Garhi

मानक के विपरीत मिलावटी लडडू बेचने पर होगी कार्रवाई

Ayodhya News - अयोध्या में हनुमान गढ़ी के संचालकों ने लड्डू बनाने के मानकों का पालन न करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया है। एक वर्ष पहले महंतों ने तय किया था कि केवल देसी घी के लड्डू प्रसाद में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 1 July 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
मानक के विपरीत मिलावटी लडडू बेचने पर होगी कार्रवाई

अयोध्या, संवाददाता। हनुमान गढ़ी में मानक के विपरीत लड्डू बनाकर बेचने वाले संचालकों पर मोदनवाल समाज कार्रवाई करेगा ।इसके लिए उन्होंने बैठक कर निर्णय लिया और दुकानों पर जाकर लोगों को इसकी जानकारी दी। समाज के अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने बताया एक वर्ष पहले हनुमानगढ़ी के चारों पट्टी के शीर्ष महंतों ने बैठक कर निर्णय लिया था कि अब हनुमान जी को केवल देसी घी का लड्डू ही प्रसाद में चढ़ाया जाएगा। इसके लिए विक्रेताओं को अन्य सामग्री से लड्डू बनाने से मना कर दिया गया था। लेकिन इस बीच बाहर से आए दुकानदारों ने थोक में लड्डू बनाने का व्यवसाय शुरू किया और उन्होंने प्रतिस्पर्धा के कारण रिफाइंड से लड्डू बनाकर कम दाम में बेचना प्रारंभ कर दिया।

हनुमानगढ़ी की छवि धूमिल होते देख सभी ने बैठक कर निर्णय लिया कि प्रसाद विक्रेता डिब्बों में अपनी दुकान का नाम लिखेगा और मानक के अनुसार प्रसाद श्रद्धालुओं को बेचेगा। उन्होंने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर संचालक का व्यवसाय बंद भी कराया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें