Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Angry at girlfriend slap lover strangled her to death

गर्लफ्रेंड के थप्पड़ से तिलमिलाया आशिक, गला घोंटकर कर दी हत्या, लिव इन में रह रहे थे दोनों

गोंडा में उस समय हड़कंप मच गया जब पंजाब पुलिस एक युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। दरअसल लुधियाना में वह एक युवती के साथ लिव इन में रह रहा था। 8 जून को दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इस दौरान प्रेमिका ने हाथ उठा दिया। इसी बात से नाराज होकर युवक ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गोंडाSun, 22 June 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
गर्लफ्रेंड के थप्पड़ से तिलमिलाया आशिक, गला घोंटकर कर दी हत्या, लिव इन में रह रहे थे दोनों

यूपी के गोंडा के धानेपुर क्षेत्र के एक गांव में तब हड़कंप मच गया। जब पंजाब पुलिस एक युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। दरअसल युवक लुधियाना में एक युवती के संग लिव इन में रह रहा था। हाल ही में दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इस दौरान प्रेमिका ने उस पर हाथ उठा दिया। इसी बात से नाराज होकर युवक ने गर्लफ्रेंड की हत्या कर फरार हो गया था।

पंजाब के लुधियाना पुलिस के मुताबिक कि रोजी रोटी के सिलसिले में पंजाब गए धानेपुर इलाके के ख्वाजाजोत के मजरा रमखड़वा के रहने वाले सुनील का 20 साल की राधिका से प्रेम संबंध हो गया। पिछले छह महीने से दोनों लुधियाना के डिवीजन नंबर तीन थाना क्षेत्र के फतेहगंज में एक मकान में लिव इन में रहने लगे। कुछ समय बीतने के बाद दोनों के संबंधों में खटास आने लगी। दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होने लगा। 8 जून को आधी रात के बाद सुनील का उसकी प्रेमिका राधिका से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ।

देखते ही देखते कहासूनी हाथापाई में बदल गई। राधिका ने भी सुनील पर हाथ उठा दिया। यह बात आशिक को नागवार गुजरी और उसने राधिका के साथ मारपीट की साथ ही गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक सुनील ने राधिका का हाथ-पांव बांध दिया और फिर गला घोंटकर मौत के घाट उतारने के बाद फरार हो गया। इस मामले में राधिका के भाई राहुल की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर जांच पड़ताल में जुट गई।

ये भी पढ़ें:चाची को हुआ भतीजे से प्यार, घर छोड़कर फरार हुए दोनों, थाने का चक्कर लगा रहा चाचा

एसएचओ आदित्य शर्मा के मुताबिक कि प्रेमिका की हत्या कर सुनील कुमार ट्रेन से दिल्ली पहुंचा और फिर वहां से गोंडा आ गया। उसे पकड़ने के लिए एसएचओ की अगुवाई में एएस आई सुलखान सिंह, सीनियर कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह व हरप्रीत सिंह के साथ टीम गोंडा के धानेपुर पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से सुनील की तलाश में जुट गई। आरोपी को धानेपुर इलाके से दबोच लिया गया है।

ये भी पढ़ें:प्रेमी नहीं उठा रहा था खर्च, इसलिए बच्चों को मार डाला; कातिल मां का कबूलनामा

इस मामले में लुधियाना पुलिस का कहना है कि राधिका की शादी पहले एक युवक से हुई थी लेकिन संबंधों में खटास आने के बाद राधिका उसको छोड़कर अलग रहने लगी थी। इसके बाद धानेपुर क्षेत्र के सुनील के संपर्क में आ गई तो दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। वहीं, आवश्यक प्रक्रिया का पालन करते हुए सुनील पंजाब ले जाया जा जाएगा।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें