Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsBody of Middle-aged Man Found on Roadside in Hasanpur-Rahra Route

सड़क किनारे मिला अधेड़ का शव, गर्मी से मौत की आशंका

Amroha News - गुरुवार को हसनपुर-रहरा मार्ग पर 50 वर्षीय विनोद जाटव का शव सड़क किनारे मिला। परिजनों ने गर्मी से मौत की आशंका जताई है। विनोद रोजाना शराब पीता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच का...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 13 June 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
सड़क किनारे मिला अधेड़ का शव, गर्मी से मौत की आशंका

हसनपुर-रहरा मार्ग पर गुरुवार दोपहर अधेड़ का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने गर्मी से मौत होने की आशंका जताई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव आगापुर उर्फ याकूबपुर निवासी 50 वर्षीय विनोद जाटव का शव गुरुवार दोपहर मंगरौला के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद शव की शिनाख्त कराई। जानकारी होने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक विनोद रोजाना शराब पीता था।

परिजनों की ओर से गर्मी ज्यादा पड़ने को मौत का कारण माना जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने व रिपोर्ट के आधार पर आगे जांच व कार्रवाई करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें