बसपा के हमराह हुए समीर चौधरी
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्वांचल प्रभारी समीर चौधरी ने आम आदमी पार्टी को छोड़कर बसपा में शामिल हो गए। उन्होंने मायावती के लखनऊ आवास पर बसपा की सदस्यता ली। बसपा जिलाध्यक्ष सुनील...

अम्बेडकरनगर। विधानसभा क्षेत्र जलालपुर के अस्ताबाद निवासी आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रभारी समीर चौधरी पार्टी छोड़ कर बसपा के हमराह हो गए। उन्होंने गुरुवार को बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के लखनऊ स्थित आवास पर बसपा की सदस्यता ग्रहण किया। बसपा जिलाध्यक्ष सुनील सावंत ने कहा कि इससे बसपा को मजबूती मिलेगी। समीर चौधरी के बसपा में शामिल होने पर प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, पूर्व विधायक भीमराव, मंडल प्रभारी दिलीप कुमार विमल, दयाराम राजभर, जिला प्रभारी अरविन्द गौतम, जंगबहादुर, छेदीराम मौर्य, प्रीतम पाल, अकरम इदरीशी व रोहित प्रजापति ने खुशी जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।