अम्बेडकरनगर-हादसे में घायल सेवानिवृत्त फौजी की लखनऊ में मौत
Ambedkar-nagar News - जहांगीरगंज के बाहरपुर गांव के निवासी सेवानिवृत्त सेना के जवान अमरजीत विश्वकर्मा की सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। वह 22 जून को बाजार में खड़े थे, तभी तेज गति से आई बाइक ने...

जहांगीरगंज, संवाददाता। आलापुर थाना क्षेत्र के बाहरपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त सेना के जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल होने के बाद सेना के जवान का इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। बाहरपुर गांव निवासी अमरजीत विश्वकर्मा (60) पिछले साल सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। बीते 22 जून को वह घर से नजदीकी बाजार ढोलबजवा में टीवी का रिमोट लेने के लिए एक दुकान के सामने खड़े थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने रांग साइड आकर उन्हें जोरदार टक्टर मार दी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।
सूचना पर पहुंचे परिजन फौजी को आजमगढ़ जिला मुख्यालय ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन इलाज के दौरान मंगलवार की रात लगभग 10 बजे उनकी मौत हो गई। बुधवार को सुबह उनका शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची आलापुर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतक फौजी का पुत्र रवींद्र विश्वकर्मा भी वायु सेना में है। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।