अम्बेडकरनगर-भाजपा को संविधान काअनुच्छेद 352 पढ़ना चाहिए: गुड्डू
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में बहुजन मुक्ति पार्टी के नेता जय प्रकाश गुड्डू ने भाजपा सरकार पर आपातकाल को संविधान हत्या के रूप में पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आपातकाल 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक था और...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। आपातकाल उतना बुरा नहीं था कि भाजपा सरकार उसे संविधान हत्या जैसे पोस्टर लगा कर प्रदर्शन कर रही है। भारतीय जनता पार्टी को संविधान के अनुच्छेद 352 पढ़ना चाहिए। ये बातें बहुजन मुक्ति पार्टी के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश गुड्डू ने कही। बीएमपी नेता ने कहा कि तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद द्वारा संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत आधिकारिक तौर पर जारी किया गया आपातका 25 जून 1975 से प्रभावी था और 21 मार्च 1977 को समाप्त हुआ। जिस वजह से भारत की जनसंख्या ने विरोध किया वह नसबंदी योजना थी, जिसे आज की भाजपा सरकार यह कह रही है कि भारतीय संविधान की हत्या हो गई थी।
जबकि यह सरकार आज खुद कह रही है कि हम दो हमारे एक वहीं दूसरी तरफ आपातकाल का विरोध कर रही है कि आज दिन संविधान की हत्या कांग्रेस सरकार द्वारा की गई थी। बीएमपी नेता ने कहा कि मोदी सरकार जानती है कि उसके पास बलात्कार, हत्या, रोजगार, स्कूल, दवा, गरीबी जैसे मुद्दे पर बात करने को कुछ भी नहीं है। यह सरकार अपनी कमियों को छुपाने के लिए ऐसा कर रही है। इसे बंद कर योगी मोदी सरकार को देश के विकास के बारे में सोचना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।