Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsAwdh Sky Sports Cricket Academy Triumphs Over Shahganj to Reach Finals

अवध स्काई लखनऊ ने शाहगंज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में अवध स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट लखनऊ एकेडमी ने शाहगंज को 125 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 199 रन बनाए, जिसमें कप्तान...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 21 June 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
 अवध स्काई लखनऊ ने शाहगंज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अंबेडकरनगर क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में अवध स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट लखनऊ एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शाहगंज को 125 रनों से पराजित कर फ़ाइनल में प्रवेश किया। अब अवध स्काई और जेएसआर अकादमी के बीच फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 199 रन बनाए। कप्तान यशवर्धन नेगी ने सबसे ज़्यादा 66 रन बनाए। आशुतोष गिरी ने 31 और कफील अहमद खान ने ताबड़तोड़ 25 रन बनाए। शाहगंज क्रिकेट एकेडमी की ओर से नितीश ने तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज़ी की। वहीं हर्ष और अमन यादव को भी 1-1 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहगंज की टीम पूरी तरह संघर्ष करती दिखी। सिर्फ़ कृष ने 20 रन और अमृत गोपाल यादव ने 16 रन बनाकर ही कुछ देर टिक सके। पूरी टीम 74 रन पर ही सिमट गई। अवध की ओर से गेंदबाज़ी में सुंदरम गुप्ता ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन विकेट झटके। वहीं नितिन, कफील अहमद खान, और आश्विक सिंह यादव को भी एक एक सफलताएं मिलीं। इसी जीत के साथ अवध क्रिकेट अकादमी लखनऊ टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अवध और जेएसआर के बीच रविवार दिनांक 22 को खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें