Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsVegetable Prices Double in a Month Due to Weather Changes

एक माह में दोगुने बढ़ गए सब्जियों के दाम

Aligarh News - एक माह में सब्जियों के दाम थोक मंडी में दोगुने हो गए हैं। मानसून की दस्तक से सब्जियों के भाव में उछाल आया है। थोक विक्रेताओं का कहना है कि बारिश के कारण सब्जियां खराब हो रही हैं। यदि बारिश जारी रही तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 1 July 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
एक माह में दोगुने बढ़ गए सब्जियों के दाम

एक माह में दोगुने बढ़ गए सब्जियों के दाम थोक मंडी से ही बढ़ा हुआ रेट मिल रहा लोगों को फुटकर मंडी में मूल्य बढ़ा कर बेची जा रही सब्जी बारिश और हुई तो आगे फिर बढ़ सकते हैं दाम अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। बदलते मौसम के साथ सब्जियों के भाव में भी उछाल आया है। मानसून के दस्तक देते ही सब्जियों की कीमत बढ़ गई। थोक मंडी में सब्जियों के भाव में एक माह पूर्व के अंदर से दोगुने का असर देखा जा रहा है। रिटेल में सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। दो दिन ठीक से बारिश नहीं हुई कि सब्जियों के दाम बढ़ गए।

एक माह पहले तक जो सब्जी दस रुपये की आ रही थी, अब वह बीस रुपये की है। थोक मंडी में ही दो गुने का असर है। फुटकर मंडी का अंदाजा आप लगा सकते हैं। थोक विक्रेताओं का कहना है कि बारिश के चलते सब्जियां खराब हुई हैं। उद्यान विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिन किसानों ने मार्च में लौकी, तोरई, टिंडा, टमाटर, काशीफल, धनिया, लोबिया किया है, उन किसानों को बारिश से नुकसान होगा। खेत में ज्यादा पानी भरा तो सब्जियां गल जाएंगी। हालांकि किसी किसान ने अभी उद्यान विभाग में नुकसान की सूचना नहीं दी है। बारिश अगर तीन से चार दिन इस तरह हुई तो नुकसान हो सकता है। मंडी की बात करें तो वहां पर पहली बारिश के बाद से ही सब्जियों के रेट बढ़ गए। एक माह पूर्व 20 रुपये किलो बिकने वाला धनिया अब 80 रुपये पर पहुंच गया है। इसी तरह सभी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। सब्जी एक माह पहले थोक रेट अब थोक रेट रिटेल खीरा 10 20 40 लौकी 6 15 20 काशीफल 3 7 12 भिंडी 12 22 30 बैंगन 10 15 35 धनिया 20 80 120 बंद गोभी 5 10 20 फूल गोभी 15 60 80 तोरई 8 25 40 हरी मिर्च 16 40 50 टमाटर 15 40 50

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें