Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsSevere Rain Causes Major Flooding in Aligarh Disrupts Connectivity for 1 5 Million People

मकान दुकान में घुसा पानी, नौकरशाही के दावे तैर गए

Aligarh News - मकान दुकान में घुसा पानी, नौकरशाही के दावे तैर गए फोटो.. रात दो

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 1 July 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
मकान दुकान में घुसा पानी, नौकरशाही के दावे तैर गए

मकान दुकान में घुसा पानी, नौकरशाही के दावे तैर गए फोटो.. रात दो बजे से शुरू हुई बारिश 15 लाख लोगों के लिए बनी मुसीबत शहरभर में जलभराव होने से नए व पुराने शहर की कनेक्टिविटी कटी बारिश थमने के छह घंटे बाद भी सड़कों से नहीं निकला पानी लाइफ लाइन रामघाट रोड, मैरिस रोड समेत सभी सड़कें पानी में डूबीं नाला सफाई पर 4 करोड़ रुपये हो गए साफ, शहर में जमा रहा पानी निर्माण कार्य चारों ओर फैलने से जल निकासी हुई प्रभावित, सड़क नाले हुए एक अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता आधी रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया।

जल निकासी के सभी दावे नगर निगम के धरे रह गए। बारिश थमने के छह घंटे बाद भी पानी शहर से नहीं निकला। घर, मकान, दुकान व बेसमेंट में पानी भर गया। सड़क किनारे गड्डों में लोग बाल बाल बचे। नाला व सड़क में अंतर करना मुश्किल हो गया। नए व पुराने शहर का जलभराव के कारण कनेक्टिविटी कट गई। रविवार की आधी रात अचानक बारिश शुरू हुई। बारिश शुरू हुई तो सुबह नौ बजे तक जारी रही। बारिश बंद नहीं हुई। नतीजा यह रहा है कि शहर की रामघाट रोड, मैरिस रोड, रमेश विहार, सौ फुटा, सुरेंद्र नगर, महेंद्र नगर, आईटीआई रोड, सिविल लाइन अफसरों के आवास व दफ्तरों तक में पानी भर गया। नगर निगम की लाख कोशिश के बाद भी शाम तक पानी नहीं निकल पाया। लोगों के घरों में पानी भर गया, जिसके कारण परेशान रहे। बाल्टी से पानी को घर के बाहर फेंकते रहे। वाहन लेकर सड़कों पर गिरे लोग रामघाट रोड, मैरिस रोड, अब्दुल्लाह कालेज, शाहजमाल, बारहद्वारी, देहली गेट, गुडियाबाग समेत अन्य स्थानों पर पानी भरा रहा। आने जाने वाले बाइक सवार सड़क किनारे फिसलते व गिरते नजर आए। एटा चुंगी के पास गड्डे में ई-रिक्शा पटलने से बचा। एडीए कालोनी आवास विकास में घरों में भरा पानी एडीए कालोनी आवास विकास में बारिश का पानी घरों में घुस गया। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। महिलाएं पानी निकालती रहीं। बेडरूम से लेकर रसोई तक में पानी घुस गया। पानी नहीं निकलने से लोग परेशान रहे। पला रोड पर सड़क दलदल होने से लोग वाहन लेकर गिरे पला रोड पर पाइप लाइन बिछाने को लेकर सड़क खोद दी गई है, जिसके कारण बारिश से दलदल हो गया। सोमवार को बारिश के बाद लोग सड़क पर वाहन लेकर निकलने लगे तो वाहन फंस गए। जल निगम की लापरवाही के कारण लोगों को समस्या झेलनी पड़ी। शाहमजामल में भरा पानी, कब्रिस्तान लबालब समाजसेवी गुलजार अहमद ने नगर निगम से मांग की है कि शहर में सबसे ज्यादा जल भराव शाह जमाल ईदगाह कब्रिस्तान में हुआ है। जिससे तमाम कब्रों में पानी भर गया है। नाले का अधूरा निर्माण होने के कारण पानी न निकलने की वजह से पानी ईदगाह और शाहजमल कब्रिस्तान में चला गया। बड़ी संख्या में कब्रों को नुकसान हुआ। कब्रिस्तान शाहजमल में पंपिंग सेट लगाकर कब्रिस्तान से पानी को जल्द से जल्द निकालें। जलभराव वाले प्रमुख स्थान छर्रा अड्डा, रामघाट रोड, विद्यानगर, स्वर्णजयंती नगर, सेंट्रल अपार्टमेंट, रमेश विहार, सुरेंद्र नगर, महेंद्र नगर, मान सरोवर, जनकपुरी, मैरिस रोड, सेंटर प्वाइंट, समद रोड, रेलवे रोड, मामू भांजा, बारहद्वारी, पत्थर बाजार, उदय जैन सिंह रोड, देहली गेट, खैर रोड, गोंडा रोड, मैलरोज बाईपास, सारसौल, बरौला जाफराबाद, जीटी रोड, क्वार्सी, नगला कलार, नई बस्ती, बैकुंठ नगर गुरुदवरा, आगरा रोड व आगरा बाईपास, नौरंगाबाद, मदार गेट, अचलताल, रघुवीरपुरी, किशनपुर, अमीरनिशा, अब्दुल्लाह कालेज, सरायगढ़ी, जंगल गढ़ी, गूलर रोड, शक्तिनगर, प्रीमियनगर, कृष्णापुरी, गंभीरपुरा, गोविदनगर, भदेसी, भुजपुरा, रामबाग कालोनी, मथुरा रोड, मथुराबाईपास, पीएसी, आईटीआई रोड, दीवानी कचहरी रोड, नगर निगम सेवाभवन, जवाहर भवन, सिविल लाइन, जीवनगढ़, मामूदनगर, शाहजमाल, एडीए कालोनी समेत अन्य स्थानों पर जलभराव रहा। बोले अफसर बारिश अधिक होने के कारण कई जगहों पर जलभराव रहा। नगर निगम की टीम को नालों की फ्लोटिंग व कचरा हटाने के लिए लगाया गया था। पंपिंग स्टेशन क्षमता के साथ चलाए जा रहे हैं। पहली बारिश के कारण कुछ व्यवधान आया। दोबारा बारिश होगी तो पानी सुगमता से निकल जाएगा। प्रेम प्रकाश मीणा, नगर आयुक्त नगर निगम अलीगढ़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें