लाखों की नकदी और आभूषण चोरों ने उड़ाए
Aligarh News - चण्डौस के एलमपुरा गांव में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार रात एक घर में घुसकर ढाई लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और साढ़े तीन लाख रुपये नकद चुरा लिया। चोरी की वारदात सुनियोजित थी और घरवालों को भनक नहीं...

चण्डौस, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव एलमपुरा में शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर नगदी जेवरात सहित लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की यह वारदात इतनी सुनियोजित और खामोशी से की गई कि घरवालों को इसकी भनक तक नहीं लगी। चोरों ने अलमारियों को तोड़कर नगदी और जेवरात समेत जरूरी दस्तावेज चुरा लिए। पीड़ित राजकुमार सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी एलमपुरा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की रात अज्ञात चोर घर में घुस आए और एक अलमारी से करीब ढाई लाख रुपये, सोने-चांदी के जेवर और दूसरी अलमारी से साढ़े तीन लाख रुपये नकद, जमीन के जरूरी कागजात, वोटर आईडी, आधार कार्ड समेत अन्य अहम दस्तावेज चोरी कर ले गए।
पीड़ित के अनुसार चोरी गई संपत्ति की कुल कीमत लगभग 6 से 7 लाख रुपये आंकी जा रही है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। कोतवाल हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जायेगा। खेत में पड़े मिले आभूषणों के खाली बॉक्स चोरों ने घर से चुराए गए जेवरातों और अन्य सामान को खेत में बैठ कर ही खंगाला था। घटना स्थल से कुछ दूरी पर एक खेत से आभूषणों को रखने वाले खाली बॉक्स, पर्स, लेडीज बैग, आधार कार्ड सहित अन्य कई सामान पुलिस ने खेत से बरामद किए हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है शायद खेत में बैठ कर ही चोरी के माल का बटवारा किया गया होगा। परिजन एक कमरे में सोते रहे घटना की रात गर्मी अधिक होने की वजह से सभी परिजन एसी लगे एक ही कमरे में सोए हुए थे। परिजनों के एक ही कमरे में गहरी नींद में सोने की वजह से चोरों को अलमारियों को खंगालने का पूरा मौका मिल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।