Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsPassenger Injured After Falling from Moving Bus on National Highway GT Road

रोडवेज बस चालक की लापरवाही से यात्री घायल

Aligarh News - अकराबाद में नेशनल हाईवे जीटी रोड पर गांव नानऊ के पास एक यात्री बस से उतरते समय गिर गया। घायल यात्री को अस्पताल भेजा गया। चमन नामक यात्री ने बताया कि उसने बस चालक से गाड़ी रोकने के लिए कहा, लेकिन चालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 29 June 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
रोडवेज बस चालक की लापरवाही से यात्री घायल

अकराबाद, संवाददाता। नेशनल हाईवे जीटी रोड पर गांव नानऊ के पास चलती बस से उतरते समय एक यात्री सड़क पर गिर कर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। गांव नानऊ निवासी चमन पुत्र कलियान खां ने बताया है कि शनिवार की शाम वह सिकंद्राराऊ से कासगंज डिपो की रोडवेज बस में बैठ कर घर लौट रहा था, इसी दौरान शाम समय करीब साढ़े छह बजे गांव के पास बस पहुंची तो उसने उतरने के लिए चालक से बस रोकने को कहा आरोप है कि बस चालक ने गाड़ी की स्पीड कम की और यात्री से उतरने को कह दिया।

जिससे चलती बस से उतरते समय वह सड़क पर गिर गया व बस की चपेट में आने से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे जेएन मेडिकल रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें