Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsPassenger Arrested for Blocking Train Fan with Wood Freedom Fighter Express Incident

ट्रेन का पंखा बंद किया तो भेजा हवालात

Aligarh News - अलीगढ़ से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में एक यात्री ने सामान्य कोच के पंखे को लकड़ी लगाकर बंद कर दिया। इसकी शिकायत पर आरपीएफ ने यात्री को गिरफ्तार किया और हवालात भेज दिया। यह मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 1 July 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन का पंखा बंद किया तो भेजा हवालात

ट्रेन का पंखा बंद किया तो भेजा हवालात - अलीगढ़ से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी का मामला - ट्रेन के सामान्य कोच में लकड़ी लगाकर बंद किया पंखा - स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का मामला, आरपीएफ में मुकदमा अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददाता कानपुर से चलकर अलीगढ़ पहुंची स्वतंत्रता सेनानी के सामान्य कोच में पंखा बंद करना यात्री को भारी पड़ गया। जबरन पंखा करने पर यात्री को आरपीएफ ने हवालात भेज दिया। जय नगर से चलकर वाया मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर जंक्शन, छपरा, बलिया, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़ होते हुए जाने वाली स्वतंत्रता एक्सप्रेस में एक यात्री को जबरन पंखा बंद करना भारी पड़ गया।

यात्री साबिर पुत्र अफजाल दरभंगा निवासी स्वतंत्रता सेनानी के सामान्य कोच में सफर कर रहा था। इस दौरान उसने सामान्य कोच में लगे पंखे को जबरन लकड़ी डालकर बंद कर दिया। जिसकी शिकायत यात्रियों ने कंट्रोल से की। ट्रेन के अलीगढ़ आने पर एएसआई विनोद नागर और हमराह स्टाफ ने ट्रेन को चेक किया। मौके पर पाया कि लकड़ी डालकर पंखे को बंद किया गया था। यात्री को ट्रेन से उतार कर आरपीएफ ने यात्रियों की आरामदायक यात्रा में विधान उत्पन्न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर हवालात भेज दिया। पानी की बोतल छूटी तो कर दी चेन पुलिंग अलीगढ़ । रविवार को 12419 गोमती एक्सप्रेस में अलीगढ़ प्लेटफार्म 4 पर एक व्यक्त ने चेन पुलिंग कर दी। रोककर एसीपी करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह अपने परिवार को ट्रेन में लखनऊ से अलीगढ़ आया है। कोच में उसकी पानी की बोतल छूट गई वह पानी की बोतल लेने कोच के अंदर चला गया। इसी दौरान ट्रेन चलने लगी ट्रेन की गति तेज होने के कारण उसने ट्रेन से उतरने के लिए चेन पुलिंग कर दी। यात्री सफीउल्लाह पुत्र उस्मान उम्र 42 वर्ष निवासी शमशाबाद कॉलोनी थाना सिविल लाइन जिला अलीगढ़ निवासी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें