यूपी विधानसभा में सपा-कांग्रेस साथ रहेंगे, अखिलेश यादव का ऐलान- इंडिया गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर बबड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि इंडिया गठबंधन बरकरार है। उसी में विधानसभा चुनाव 2027 लड़ेंगे।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर अपना रूख साफ कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि इंडिया गठबंधन बरकरार है। उसी में विधानसभा चुनाव 2027 लड़ेंगे। सपा प्रमुख के इस बयान से से न सिर्फ गठबंधन की एकजुटता का संकेत मिला है, बल्कि आने वाले चुनावी समीकरणों को लेकर भी बड़ा संदेश गया है।
अखिलेश यादव ने कहा है सपा कांग्रेस के साथ मिल कर चुनाव लड़ेगी। जिसे गठबंधन में जाना हो, वह चला जाए। अखिलेश यादव ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में हुई प्रेस कांफ्रेंस में ये बातें कहीं। उनसे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद द्वारा गठबंधन के बाबत दिए गए बयान पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें किसी सांसद के बयान या ट्वीट से कोई लेना-देना नहीं। कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन बनेगा रहेगा। चुनाव इसी गठबंधन में लड़ा जाएगा। जिसे जाना है वह चला जाए।
सपा प्रमुख ने कानपुर के सीएमओ के तबादला न करने को लेकर स्पीकर के पत्र के बाबत उन्होंने कहा कि पहले दो लोगों में लड़ाई थी। पहले इंजन टकरा रहे थे और अब सब डिब्बे यूपी में टकरा रहे हैं। इजरायल में यूपी से भेजे गए श्रमिकों के बाबत अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध है कि एयर इंडिया की फ्लाइट से सबको वहां से वापस लेकर आएं।
अहमदाबाद विमान हादसे में जिम्मेदार लोगों को इस्तीफा देना चाहिए
अखिलेश यादव ने कहा कि अहमदाबाद विमान हादसे की जिम्मेदारी सरकार की बनती है। आश्चर्य की बात है कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद अभी तक किसी भी जिम्मेदार का इस्तीफा नहीं हुआ है। विमान हादसे में कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी नाकाबिल आदमी को नौकरी दे दी गई। जिसके कारण ये हादसा हुआ है। जो हालात है ऐसे में तमाम तरह की आशंकाएं पैदा हो रही है। ऐसा लगता है कि सरकार सबको मार देगी और खुद चलती रहेगी।
स्वास्थ्य सेवाओं पर लगाए आरोप
उन्होंने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी चौंकाने वाले आरोप लगाए। कहा कि दवा के नाम पर कोयले का घोल पिलाया जा रहा है और गलत इंजेक्शन से मौतें हो रही हैं। सपा मुखिया ने बुनकरों की स्थिति को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बुनकरों को अत्याधुनिक सुविधाएं दी जानी चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री को उनकी समस्याओं की समझ नहीं है। सपा बुनकरों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
अखिलेश यादव ने योगी सरकार के नीतियों पर सभी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक 20% भी गेहूं की खरीद नहीं की है। मुख्यमंत्री हवाई यात्रा के जरिये मक्के की फसल देखने जा रहे हैं, जबकि किसानों का सामना करने से बच रहे हैं। आगे कहा कि रिवरफ्रंट पर लगाने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार में आया फव्वारा चोरी हो गया। सरकार में फव्वारा चोर कौन है?
वहीं, सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज लखनऊ में पसमांदा-बुनकर समाज के साथ उनकी माली हालत, आमदनी, सेहत व अन्य समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई और आनेवाले समय में उन समस्याओं के कारगर समाधान के बारे में संकल्प भी लिया गया। बुनकर हमारी मिलीजुली संस्कृति का प्रतीक रहे हैं। एक बुनता है, दूसरा चुनता है। एक बनाता है, दूसरा पहनता है। इस काम में कोई भेदभाव नहीं होता। बुनकरों ने हमेशा सौहार्द का तानाबाना बुना है और आगे भी बुनते रहेंगे। हम बुनकरों और उनके पिछड़ेपन की मुश्किलों को बहुत करीब से समझते रहे हैं। हमने सपा सरकार के समय उनके सामाजिक-आर्थिक कल्याण और बुनकरी के आधुनिकीकरण के लिए जो काम किये थे, फिर से सरकार आने पर उनमें और भी इज़ाफ़ा होगा।”