Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsHigh Court Bench Establishment Movement Advocates Demand Justice Implementation

हाईकोर्ट बेंच के लिए चलाएंगे पोस्टकार्ड अभियान

Agra News - उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति की बैठक में अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए उग्र आंदोलन की योजना बनाई। उन्होंने केंद्र सरकार से जस्टिस जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट लागू करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 27 June 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
हाईकोर्ट बेंच के लिए चलाएंगे पोस्टकार्ड अभियान

हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए उग्र आंदोलन करेंगे। ताकि केंद्र सरकार जस्टिस जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट लागू कर सके। यह बात उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति की दीवानी स्थित नटराज विंग में हुई बैठक में अधिवक्ताओं ने कही। कहा कि आगरा मंडल के समस्त सांसदों से जल्द संपर्क कर केंद्र सरकार पर आयोग की रिपोर्ट लागू करने का दबाव बनाया जाएगा। इसके लिए पहले प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान चलाएंगे। बैठक की अध्यक्षता समिति के संयोजक अरुण सोलंकी और वीरेंद्र कुशवाहा ने की। संचालन एसपी सिंह सिकरवार ने किया। अधिवक्ता शैलेंद्र रावत, आरके नीलम, वीरेंद्र फौजदार, रामदत्त दिवाकर, वीरेंद्र गुप्ता, भारत सिंह, पवन दिवाकर, वीरेंद्र शिवहरे, जयदीप सिंह, दीपक बाबू, पाल सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें