तीन दिवसीय सामूहिक योगाभ्यास शिविर का हुआ समापन
Agra News - कस्बा की अग्रवाल धर्मशाला में पतंजलि योगपीठ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क सामूहिक योगाभ्यास शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर वैदिक यज्ञ किया गया और योगाचार्य विपिन आर्य ने विभिन्न योग आसनों का अभ्यास...

कस्बा की अग्रवाल धर्मशाला में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय निशुल्क सामूहिक योगाभ्यास शिविर का समापन हो गया। समापन के अवसर पर वैदिक यज्ञ किया गया। शिविर में तृतीय दिवस योगाचार्य विपिन आर्य ने विभिन्न प्रकार के योग कराए। इस दौरान जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान रामरक्षपाल सिंह ने हवन-यज्ञ विधि-विधान से संपन्न कराया। प्रदेश प्रभारी पतंजलि योग समिति विपिन आर्य ने लोगों को यौगिक, सूर्य नमस्कार, पेट के रोग के लिए मंडूकासन, गोमुख आसन, वक्रासन, घुटनों व कमर दर्द के लिए मकरासन, भुजंगासन, ताड़ासन, हलासन, चक्रासन और शीर्षासन आदि आसानों का अभ्यास कराया। कस्बा में नियमित योग कक्षा चलाने के लिए योग शिक्षक विपिन बिहारी अग्रवाल, परन्तप सोलंकी को नियुक्त किया गया।
इस दौरान युवा प्रभारी आमोद कुमार, विपिन बिहारी अग्रवाल, रघुवीर गुप्ता, धीरज गुप्ता, अरविन्द गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, पुष्पेंद्र वर्मा, उमाशंकर साहू, मनोज गुप्ता, सुरेश गुप्ता, अमित गुप्ता, कन्हैया अग्रवाल, प्रवीन गुप्ता, योगेन्द्र सिंह, पुष्पेंद्र, पवन माहेश्वरी, अवधेश सर्राफ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।