हजारों का भविष्य संवारा, आगे भी देंगे सहयोग
Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में चार शिक्षकों का हुआ विदाई समारोह आगरा। डॉ. भीमराव

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में चार शिक्षकों का हुआ विदाई समारोह आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय को संवारने में दशकों तक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले सोमवार को विदा हो गए। हजारों छात्रों को सफलता का पथ दिखाने वाले चार शिक्षकों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सेठ पदमचंद जैन संस्थान में किया गया। विवि आवासीय शिक्षक संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. आशु रानी ने शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया। इस अवसर पर विवि के पूर्व कार्यवाहक कुलपति प्रो. सुगम आनंद सहित प्रो. विनीता सिंह, प्रो. पीके सिंह एवं प्रो. यूसी शर्मा को सम्मानित किया गया।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शरद चंद्र उपाध्याय, महामंत्री प्रो. बीपी सिंह ने सभी सेवानिवृत्त प्राध्यापकों का शिक्षक समुदाय की ओर से स्वागत व अभिनंदन किया। निदेशक प्रो. ब्रजेश रावत, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. संजय चौधरी, प्रो. ब्रजेश रावत, प्रो. वीके सारस्वत, प्रो. मोहम्मद अरशद, प्रो. लवकुश मिश्रा, प्रो. अनिल गुप्ता, प्रो. भूपेन्द्र स्वरूप शर्मा, प्रो. संतोष बिहारी शर्मा मौजूद रहे। फोटो है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।