अनिरुद्धाचार्य की रील देख 45 के शख्स से 20 की युवती ने की शादी, सुहागरात पर पति की हत्या
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को अपनी परेशानी सुनाना एक व्यक्ति को इतना भारी पड़ गया कि सुहागरात पर ही उसकी हत्या कर दी गई। एमपी के रहने वाले शख्स की रील यूपी की युवती ने देखी और उसने खौफनाक साजिश रच डाली। अब पुलिस ने साजिश का खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया है।

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य अपने भक्तों को सवाल पूछने का मौका भी देते हैं। इन सवालों का जवाब चुटीले अंदाज में देते हैं। इससे यह सवाल-जवाब अक्सर रील के रूप में वायरल भी होते हैं। ऐसे ही एक सवाल जवाब का रील 45 साल के शख्स के लिए जान का दुश्मन बन गया। उसने अनिरुद्धाचार्य को अपने बारे में बताते हुए ऐसी गुहार लगाई कि रील वायरल हो गई। इस रील को कुशीनगर की एक 20 साल की युवती ने देखा और खौफनाक साजिश रच डाली। पहले से शादीशुदा होने के बाद भी दोस्ती करके शादी रचाई और सुहागरात पर ही पनीर में नशीली दवा पिलाकर उ हत्या कर दी। पुलिस ने पूरे मामले का खुलास करते हुए युवती और उसका साथ देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
जबलपुर के रहने वाले इंद्रकुमार तिवारी पिछले दिनों अनिरुद्धाचार्य की कथा में गए थे। सवाल-जवाब के क्रम में इंद्रकुमार ने अनिरुद्धाचार्य से बताया कि उनके पास 18 एकड़ जमीन है। परिवार में कोई नहीं है। शादी भी नहीं हुई है। ऐसे में उन्हें चिंता सता रही है कि उनके बाद इतनी जमीन की देखभाल कौन करेगा। अनिरुद्धाचार्य ने पूछा कि 18 एकड़ जमीन भी कोई लड़की वाला नहीं देख पा रहा है। इस पर इंद्रकुमार ने जवाब दिया कि सभी लोग देख ही रहे हैं फिर भी शादी नहीं हो रही है।
अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि अब 45 के हो गए हो तो क्या शादी करोगे। यह भी कहा कि साधु बन जाओ और अपनी जमीन को समाजसेवा में लगा दो। विद्यालय बना दो, बच्चों को निशुल्क पढ़ाओ-लिखाओ। इंद्रकुमार और अनिरुद्धाचार्य की बातचीत का यह वीडियो रील के रूप में वायरल हो गया। इस रील को कुशीनगर की साहिबा बानो ने भी देखा। वह पहले से शादीशुदा थी। इसके बाद भी उसने अपने पति कौशल के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रच डाली। खुशी तिवारी बनकर सोशल मीडिया के जरिए इंद्रकुमार तक पहुंच बनाई। अपने पति को भाई बनाकर इंद्रकुमार से मुलाकात और शादी की बात तय हो गई।
कुशीनगर के होटल में शादी, कुछ घंटे बाद हत्या
इंद्रकुमार को गोरखपुर बुलाया गया। इसके बाद शादी के लिए 5 जून को कुशीनगर स्थित आइडियल होटल बुलाया। इंद्रकुमार अपनी दुल्हन को चढ़ाने के लिए करीब दो लाख की ज्वेलरी लेकर होटल पहुंचा। यहां कौशल और उसका साथी समसुद्दीन पहले से मौजूद थे। होटल के कमरे में ही मांग में सिंदूर भरवाकर शादी भी कर ली। शादी के बाद इंद्रकुमार सुहागरात के सपने देख रहा था लेकिन उसकी पत्नी कुछ और साजिश रच रही थी।
कुछ घंटे पहले ही पत्नी बनी साहिबा बानो उर्फ खुशी तिवारी ने इन्द्र कुमार को पनीर राइस में नींद की गोलियां दे दीं। इंद्रकुमार के अचेत होते ही पहले से बनाई साजिश के तहत ने उसे गाड़ी से सुकरौली ले गये। यहां इन्द्र कुमार की चाकू से वारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया। इंद्रकुमार की ज्वेलरी और रुपये लेकर तीनों फरार हो गये।
पहले ही बनावा लिया था हलफनामा
पुलिस ने मामले की खुलासा करते हुए बताया कि एक योजना के तहत साहिबा बानो उर्फ खुशी तिवारी और कौशल कुमार ने इन्द्र कुमार तिवारी से एक हल्फनामा पहले ही बनवा लिया था। इसमें इन्द्रकुमार तिवारी की मृत्यु के बाद साहिबा बानो उर्फ खुशी तिवारी और कौशल को सम्पत्ति का वारिस बना दिया गया था।
एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के अनुसार हाटा कोतवाली के मझना नाले के समीप मिले शव को शिनाख्त कर हत्या में शामिल पति-पत्नी समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पति-पत्नी ने संपत्ति हड़पने के लिए भाई-बहन बनकर जवलपुर के युवक को झांसे में लेकर शादी का नाटक कर हत्या की थी। यह भी कहा कि लोगों को अपनी जानकारी सार्वजनिक स्थल व सोशल मीडिया पर देने से बचना चाहिए।
जमीन के कागज और मोबाइल भी बरामद
पडरौना। पुलिस ने अभियुक्ता साहिबा बानो उर्फ खुशी पुत्री अनवर अली निवासी मिठाबेल थाना झगहां जनपद गोरखपुर, पति कौशल कुमार गोंड पुत्र श्री किशुन गोंड निवासी सांडा थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया (हाल मुकाम गोरखपुर) व समसुद्दीन अंसारी पुत्र उस्मान अंसारी निवासी कोना सोनबरसा थाना झगहां जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मृतक का मोबाइल, मृतक का आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, मृतक के नाम से जमीन की खसरा खतौनी, मृतक द्वारा शादी के लिए लाये गये जेवरात व घटना में प्रयुक्त कार को बरामद किया है।