Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After Rampur Anti Corruption Team takes action Varanasi peon arrested while taking 4500 bribe

रामपुर के बाद वाराणसी में एंटी करप्शन टीम का ऐक्शन, साढ़े चार हजार की रिश्वत लेते चपरासी गिरफ्तार

रिश्वतखोरी के खिलाफ एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई जारी है। रामपुर में एसडीएम के अर्दली के बाद अब वाराणसी के अस्पताली में चपरासी को घूस लेते पकड़ा गया है।

Dinesh Rathour वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाताMon, 30 June 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
रामपुर के बाद वाराणसी में एंटी करप्शन टीम का ऐक्शन, साढ़े चार हजार की रिश्वत लेते चपरासी गिरफ्तार

यूपी में रिश्वतखोरी के खिलाफ एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई जारी है। रामपुर में एसडीएम के अर्दली के बाद अब वाराणसी के अस्पताली में चपरासी को घूस लेते पकड़ा गया है। पुलिस अस्पताल में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (चपरासी) को 4500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। चपरासी ने मेडिकल बिल पास कराने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन ने कार्रवाई की। आरोपी को लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है। वहीं, पुलिस विभाग के अस्पताल में ही ऐसी घटना से अधिकारी सकते में आ गए हैं।

एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर यादव ने बताया कि न्यू कॉलोनी तिलमापुर (आशापुर) निवासी शिकायतकर्ता वेद प्रकाश राय ने 28 जून को लिखित शिकायत की थी। बताया था कि उनके पिता राजेन्द्र प्रसाद राय 2018 में फायर सर्विस से 30 वर्ष की सेवा के बाद रिटायर हुए थे। उनकी तबीयत खराब रहने से मधुमेह और किडनी संबंधी इलाज का खर्च 44,397 रुपये का बिल लगाया था। बिल पास करवाने के एवज में पुलिस अस्पताल में तैनात आयर (चोलापुर) निवासी चपरासी सेवालाल ने 5900 रुपये रिश्वत मांगी थी। सोमवार को शिकायतकर्ता के साथ एंटी करप्शन टीम रिजर्व पुलिस लाइन के गेट नंबर 4 के पास पहुंची। सेवालाल ने शिकायतकर्ता को फोन कर गेट नंबर 5 के पास चाय की दुकान पर बुलाया। यहां शिकायतकर्ता ने जैसे ही 4500 रुपये थमाए। एंटी करप्शन टीम ने सेवालाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 4500 रुपये के रासायनिक पदार्थ लगे नोट भी बरामद किए गए।

रामपुर में एसडीएम का अर्दली 10 हजार की घूस लेते गिरफ्तार

वहीं दूसरी ओर मिट्टी उठाने की अनुमति के नाम पर सोमवार को मिलक एसडीएम के अर्दली को एंटी करप्शन की टीम ने दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मिलक थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर निवासी रवि कुमार खेत से मिट्टी उठाने का कार्य करता है। वह इसके लिए एसडीएम से अनुमति लेता है। बीते दिनों उसे मिट्टी उठाने के लिए एक अनुमति करानी थी, जिस पर उसने एसडीएम कार्यालय में अर्दली के रूप में कार्य करने वाले संविदा कर्मी शिवकुमार से संपर्क किया। शिव कुमार ने मिट्टी उठाने और मिट्टी की अनुमति एसडीएम मिलक से दिलवाने के नाम पर दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इसी से परेशान होकर रवि कुमार ने एंटी करप्शन मुरादाबाद यूनिट में रिश्वत मांगने की शिकायत की।

एंटी करप्शन की टीम सोमवार को मिलक पहुंची। इस बीच पीड़ित ने फोन पर शिव कुमार को रुपये देने की बात कही और मोगा ढाबा पर मिलने का समय तय हुआ। इस दौरान जैसे ही पीड़ित ने दस हजार रुपये अर्दली को दिए तभी एंटी करप्शन की टीम ने घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ लिया। टीम वहां से उसको शहजादनगर थाने ले आई। जहां उससे पूछताछ की गई। शहजादनगर थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन की टीम पकड़कर लाई थी, जिसके बाद उनकी तहरीर पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर किया गया है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें