यूपी में आंबेडकर की क्षतिग्रस्त करने पर ऐक्शन, 19 नामजद समेत 34 पर रिपोर्ट; गांव में फोर्स तैनात
बरेली के गंगापुर गांव में अवैध रूप से आंबेडकर प्रतिमा लगाने वाले दिन से ही तनाव का माहौल था। धीरे-धीरे करीब 20 दिन बीत गए और जब कोई समाधान नहीं हुआ तो दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी।

बरेली के गंगापुर गांव में अवैध रूप से आंबेडकर प्रतिमा लगाने वाले दिन से ही तनाव का माहौल था। धीरे-धीरे करीब 20 दिन बीत गए और जब कोई समाधान नहीं हुआ तो दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी। इससे गांव का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है और वहां बड़ी तादात में फोर्स तैनात की गई है। गंगापुर गांव में ग्राम समाज की जमीन पर छह जून की रात अवैध रूप से आंबेडकर प्रतिमा लगाई गई थी। इसके बाद ही दूसरे पक्ष के लोग उसे हटवाने को प्रयासरत थे लेकिन स्थानीय प्रशासन इस विवाद का समाधान नहीं कर सका। इस पर दूसरे पक्ष ने बुधवार रात प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी।
इस मामले में गांव के ताराचंद्र ने दूसरे पक्ष के उमाचरन, सतेन्द्र कुमार, विजय कुमार, सुरेन्द्रपाल, कपिल, बोनीराम, ओमकार, कुलदीप कुमार, रोहन, भागीरथ, मदनलाल, रामस्वरूप मौर्य, उमाचरन, तिलकराम, शिवकुमार, धर्मवीर, धर्मपाल, परशुराम समेत 19 नामजद और 14 अज्ञात पर रिपोर्ट लिखाई है। आरोप है कि ये लोग कई बार एक राय होकर प्रतिमा को खंडित करने का प्रयास कर चुके थे। बुधवार की रात आरोपी बंदूक व तमंचे लेकर वहां पहुंचे और बाबा साहब की प्रतिमा हथौड़े से खंडित कर दी। जानकारी होने पर गांव के हरीशपाल, हरिशंकर, सेवाराम, रमेश, महेशपाल के साथ वह मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने जातिसूचक गालियां दीं और दोबारा प्रतिमा लगाने पर जान से मारने की धमकी। कहीं शिकायत करने पर आरोपियों ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए बाबा साहब की माला जमीन पर फेंककर अपमानित किया। इससे उन लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है।
सीसीटीवी में कैद आरोपी, वायरल हो रहा वीडियो
आंबेडकर प्रतिमा को तोड़ते हुए दबंग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। एक मिनट 38 सेकेंड की इस वीडियो में तीन व्यक्ति आंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करते हुए दिख रहे हैं। इनमें से दो व्यक्ति नकाबपोश हैं। पुलिस ने गांव के माहौल को देखते हुए वहां फोर्स तैनात कर दी है और पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
भीम आर्मी और बसपा नेता पहुंचे गंगापुर गांव
आंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने से भीम आर्मी और बसपा नेताओं में भारी गुस्सा है। भीम आर्मी और बसपा नेताओं ने मौके पर पहुंच कर अधिकारियों से प्रतिमा को खंडित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इनमें सुम्मेर सिंह गौतम, नन्हें लाल सागर, हरीश सागर आदि शामिल रहे। स्थिति को देखते हुए एडीएम ई पूर्णिमा सिंह और एसपी नॉर्थ मुकेश चन्द्र मिश्रा समेत पुलिस-प्रशासन के स्थानीय अफसर पूरे दिन गांव में ही डटे रहे।
आंबेडकर पार्क में प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की अफवाह, हंगामा
कोतवाली के सामने स्थित आंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की अफवाह फैलाकर भी गुरुवार को हंगामा कर दिया गया। मगर पुलिस की जांच में मामला फर्जी निकला।गुरुवार दोपहर बसपा एवं अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने कोतवाली के सामने स्थित आंबेडकर पार्क पहुंचकर हंगामा कर दिया। उनका कहना था कि खुराफातियों ने आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी है। जानकारी मिलते ही सीओ आशुतोष शिवम और कोतवाली इंस्पेक्टर अमित पांडेय, इंस्पेक्टर क्राइम लव सिरोही समेत तमाम फोर्स मौके पर पहुंच गया। उन्होंने गुस्साए लोगों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत किया। पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि प्रतिमा की नाक में लगी पुट्टी और पेंट का कुछ हिस्सा गायब है। लोगों ने बताया कि बच्चे इस पार्क में गेंद खेलते रहते हैं। संभव है कि गेंद लगने से ऐसा हुआ हो। इस पर पुलिस ने मूर्ति की मरम्मत कराकर वहां निगरानी के लिए पुलिसकर्मी तैनात करने का आश्वासन दिया तो सभी शांत होकर चले गए।