Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़3 youths died due to poisonous gas while trying to retrieve mobile phone that had fallen in well

गेम खेलते समय कुएं में गिरा मोबाइल, निकालने गए 3 दोस्तों की जहरीली गैस से मौत

फिरोजाबाद में गेम खेलने के दौरान कुएं में गिरे मोबाइल को निकालने एक के बाद एक उतरे तीन दोस्तों की जहरीली गैस से मौत हो गई। तीनों के शवों को बाहर निकालने में फायर ब्रिगेड कर्मियों को भी मास्क और ऑक्सीजन सिलेंडर का सहारा लेना पड़ा।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 June 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
गेम खेलते समय कुएं में गिरा मोबाइल, निकालने गए 3 दोस्तों की जहरीली गैस से मौत

यूपी के फिरोजाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गेम खेलने के दौरान कुएं में गिरे मोबाइल को निकालने एक के बाद एक उतरे तीन दोस्तों की जहरीली गैस से मौत हो गई। घटना शिकोहाबाद के गांव नगला पोहपी में मंगलावार दोपहर को हुई। तीनों को बाहर निकालने में फायर ब्रिगेड कर्मियों को भी मास्क और ऑक्सीजन सिलेंडर का सहारा लेना पड़ा।

नगला पोहपी के खेतों में एक सूखा कुआं है। मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे गांव के अजय, ध्रुव और चंद्रवीर कुएं के पास बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहे थे। इसी दौरान ध्रुव का मोबाइल कुएं में गिर गया। उसे निकालने के लिए अजय घर से रस्सा लेकर आया और उसे बांधकर कुएं में उतर गया। काफी देर तक उसके ऊपर न आने पर दोस्त अजय भी कुएं में उतर गया लेकिन नहीं लौटा। इस पर चंद्रवीर ने आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी और कुएं में उतर गया।

काफी देर तक तीनों के बाहर न आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक अनुज राना ने घटना उच्चाधिकारियों को बताई और तत्काल एडीएम विशु राजा, एसपी ग्रामीण त्रिगुन विशेन, एसडीएम गजेंद्र पाल सिंह, सीओ प्रवीन तिवारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने युवकों को बचाने के लिए फायर ब्रिगेड बुला लिया। ढाई बजे रेस्क्यू शुरू किया गया। फायर ब्रिगेड कर्मी ऑक्सीजन लगाकर कुएं में उतरे। ढाई घंटे में एक-एक कर तीनों को कुएं से निकाला। शाम सवा पांच बजे तीनों युवकों को शिकोहाबाद के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:आवारा कुत्ते ने युवक को काटा, रेबीज के इंजेक्शन से भी नहीं बच पाई जान
ये भी पढ़ें:टच किया तो टुकड़े कर दूंगी, सुहागरात पर दूल्हे को मिली धमकी,आशिक संग फरार दुल्हन

इस मामले में एसडीएम विशु राजा ने बताया कि तीनों युवक मोबाइल पर गेम खेल रहे थे। तभी कुएं में मोबाइल गिर पड़ा। उसे निकालने के लिए तीनो युवक कुएं में उतरे थे। कुएं में मीथेन गैस का रिसाव हो रहा था। उन्होंने एसडीआरएफ को सूचना दे दी थी। लेकिन उनके आने से पहले ही फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने तीनों को बाहर निकाला। उन्हें मृत घोषित किया गया है। दैवीय आपदा के तहत मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये तत्काल देने का प्रावधान है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें