Hindi Newsखेल न्यूज़Cristiano Ronaldo give retirement hint after Portugal beat Spain on penalties in UEFA Nations League

स्पेन को हराकर पुर्तगाल बना नेशंस लीग चैंपियन, रोने लगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो; संन्यास को लेकर दिया बड़ा हिंट

पुर्तगाल की नेशंस लीग जीत के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने संन्यास को लेकर बड़ा हिंट दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें गंभीर चोट नहीं आती है, तो वह खेलना जारी रखेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 June 2025 07:48 AM
share Share
Follow Us on
स्पेन को हराकर पुर्तगाल बना नेशंस लीग चैंपियन, रोने लगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो; संन्यास को लेकर दिया बड़ा हिंट

पुर्तगाल ने सोमवार को जर्मनी के म्यूनिख में स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर नेशंस लीग का खिताब जीता। फाइनल जीतने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने इमोशन पर काबू नहीं रख सके और रोते हुए नजर आए। पुर्तगाल ने एलियांज एरेना में रोमांचक फाइनल में पेनाल्टी शूटआउट में यूरो चैंपियन को हराकर अपना दूसरा नेशंस लीग खिताब जीता। मैच जीतने के बाद रोनाल्डो ने अपने करियर को लेकर भी बड़ा हिंट दिया है।

रोनाल्डो ने गोल करके मैच में पुर्तगाल को बराबरी पर लाया। जिसके कारण मैच एक्सट्रा टाइम में गया। स्पेन की टीम फाइनल जीतने की प्रबल दावेदार थी लेकिन पुर्तगाल ने पेनल्टी शूटआउट में दमदार प्रदर्शन किया और स्पेन को हराया। फाइनल में रोनाल्डो का गोल उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 138वां गोल था। इस गोल के साथ ही उन्होंने खुद को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों लियोनल मेसी और सुनील छेत्री से काफी आगे निकल गए हैं।

यूईएफए नेशंस लीग में जीत के बाद रोनाल्डो ने मीडिया से कहा, “आप जानते हैं कि मैं पहले से ही कितना बूढ़ा हो चुका हूं। जाहिर है, मैं शुरुआत की तुलना में अंत के करीब हूं, लेकिन मुझे हर पल का आनंद लेना है। अगर मैं गंभीर रूप से चोटिल नहीं होता हूं, तो मैं खेलना जारी रखूंगा।”

ये भी पढ़ें:अल्काराज ने जीता फ्रेंच ओपन खिताब, 5 घंटे 29 मिनट तक चले फाइनल में सिनर को हराया

पेनल्टी शूटआउट में अल्वारो मोराटा स्कोर करने से चूक गए, जिससे स्कोर 4-3 हो गया और फिर रुबेन नेवेस के गोल की बदौलत पुर्तगाल को यूईएफए नेशंस लीग का चैंपियन घोषित किया गया। इससे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो के मैच में विजयी गोल की बदौलत पुर्तगाल ने जर्मनी को 2-1 से हराकर नेशंस लीग के फाइनल में जगह बनाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें