Hindi Newsराजस्थान न्यूज़sindoor flowing in my blood pm modi slams pakistan on terrorism

मोदी का दिमाग ठंडा लेकिन खून गरम, अब तो मेरी नसों में सिंदूर बह रहा: पाकिस्तान सीमा पर पीएम

पीएम मोदी ने पाकिस्तान सीमा के बेहद नजदीक बीकानेर में गरजते हुए साफ कर दिया कि आतंकवादी हमला हुआ तो करारा जवाब दिया जाएगा। समय और तरीका सेना तय करेगी।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 01:26 PM
share Share
Follow Us on
मोदी का दिमाग ठंडा लेकिन खून गरम, अब तो मेरी नसों में सिंदूर बह रहा: पाकिस्तान सीमा पर पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बीच गुरुवार को एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर चेतावनी दी। पीएम मोदी ने पाकिस्तान सीमा के बेहद नजदीक बीकानेर में गरजते हुए साफ कर दिया कि आतंकवादी हमला हुआ तो करारा जवाब दिया जाएगा। समय और तरीका सेना तय करेगी। पीएम मोदी ने कहा कि उनका दिमाग ठंडा और पर खून गरम है और अब उनकी नसों में सिंदूर बह रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान कभी भारत से सीधी लड़ाई नहीं जीत सकता है, इसलिए आतंकवाद का सहारा लेता है। पीएम मोदी ने कहा, 'पाकिस्तान भारत से कभी सीधी लड़ाई जीत ही नहीं सकता है, जब भी होती है पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ती है। इसलिए पाकिस्तान ने आतंकवाद को भारत के खिलाफ लड़ाई का हथियार बनाया है। आजादी के बाद पिछले कई दशकों से यही चला आ रहा था। पाकिस्तान आतंकवाद फैलाता था, निर्दोष लोगों की हत्या करता था, भारत में डर का माहौल बनाता था। लेकिन पाकिस्तान एक बात भूल गया, अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है।'

ये भी पढ़ें:जब सिंदूर बारूद बन जाता है; पाक पर खूब गरजे पीएम मोदी, कहा- 22 मिनट में ही…

पीएम मोदी ने कहा, 'मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गरम होता है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं गरम सिंदूर बह रहा है। अब भारत ने साफ कर दिया है कि हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और यह कीमत पाकिस्तान की सेना चुकाएगी, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी।' पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अब ना ट्रेड (व्यापार) होगी और ना टॉक (बातचीत) होगी। अगर बातचीत होगी तो सिर्फ उसके कब्जे वाले कश्मीर को लेकर होगी।

राजस्थान में बीकानेर आए प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान में आतंकवादियों और उनके ठिकानों के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कहा' 'हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी और तीनों सेनाओं ने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया।' उन्होंने कहा कि दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारुद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है।

ये भी पढ़ें:जब सिंदूर बारूद बन जाता है; पाक पर खूब गरजे पीएम मोदी, कहा- 22 मिनट में ही…

पीएम मोदी ने साफ किया कि भारत अब आतकंवाद और पाकिस्तान की सरकार को अलग-अलग करके नहीं देखेगी। पीएम ने कहा कि हर आतंकवादी हमले को पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी होगी। पीएम मोदी ने कहा कि वह सभा से पहले नाल एयरबेस पर गए। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान ने इस एयरबेस को भी निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन वह रत्ती भर भी नुकसान नहीं पहुंचा पाया। यहां से कुछ दूर सीमा पर पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस है। पता नहीं आगे कब खुलेगा। आईसीयू में पड़ा है। भारत की सेना की अचूक प्रहार ने इस एयरबेस को तहस-नहस कर दिया है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें