Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरudaipur love story murder girlfriend killed hotel crime news

तू किसी और की नहीं हो सकती...उदयपुर में लव स्टोरी का खूनी क्लाइमेक्स

उदयपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां सगाई से नाराज प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पहले युवती को होटल में मिलने बुलाया, फिर विवाद के दौरान उसका सिर दीवार पर दे मारा।

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 June 2025 12:05 PM
share Share
Follow Us on
तू किसी और की नहीं हो सकती...उदयपुर में लव स्टोरी का खूनी क्लाइमेक्स

उदयपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां सगाई से नाराज प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पहले युवती को होटल में मिलने बुलाया, फिर विवाद के दौरान उसका सिर दीवार पर दे मारा। खून से लथपथ युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद प्रेमी ने खुद की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन दर्द बर्दाश्त नहीं होने पर भाग खड़ा हुआ। मामले के सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई है।

घटना हिरण मगरी थाना क्षेत्र के परशुराम चौराहे स्थित होटल कासा गोल्ड की है। गुरुवार सुबह जब होटल स्टाफ सफाई करने कमरे में पहुंचा तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गया। कमरे में एक युवती की लाश खून से सनी हालत में पड़ी थी। पास ही बिस्तर पर खून के धब्बे और ब्लेड पड़ा हुआ था। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू की।

इंस्टाग्राम पर हुई थी जान-पहचान, प्यार में बदली दोस्ती

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका की पहचान निकिता त्रिवेदी (निवासी हिरण मगरी, उदयपुर) के रूप में हुई है। वह प्राइवेट कॉलेज में नर्सिंग की छात्रा थी। वहीं, आरोपी युवक विजय भोई, उदयपुर के सेक्टर-3 का निवासी है। थानाधिकारी भरत योगी के मुताबिक, दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल गई थी।

परिवार वालों को जब इस रिश्ते की भनक लगी तो उन्होंने निकिता की किसी और युवक से सगाई करा दी और उसे प्रेमी से दूरी बनाने की हिदायत दी। सगाई के बाद निकिता ने विजय से बात करना पूरी तरह बंद कर दिया था। कुछ समय तक दोनों में कोई संपर्क नहीं हुआ और लड़की वापस पढ़ाई के लिए उदयपुर आ गई।

आखिरी मुलाकात बनी मौत की मुलाकात

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी विजय ने निकिता से आखिरी बार मिलने की जिद की। निकिता भी मान गई और दोनों बुधवार रात परशुराम चौराहा स्थित होटल कासा गोल्ड के एक कमरे में मिले। यहीं दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर विजय ने निकिता का सिर दीवार पर जोर से पटक दिया जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

हत्या के बाद विजय ने ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली लेकिन दर्द सहन न होने के कारण वह होटल से भाग खड़ा हुआ। रातभर लहूलुहान अवस्था में वह इधर-उधर भटकता रहा। बाद में पता चला कि विजय को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

होटल स्टाफ ने देखी लाश, पुलिस ने आरोपी को किया डिटेन

सुबह सफाई करने आए होटल के कर्मचारी ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो लाश देखकर घबरा गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए और होटल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। आईडी प्रूफ के आधार पर युवक की पहचान की गई और पता चला कि वह अस्पताल में भर्ती है। इसके बाद पुलिस ने विजय को डिटेन कर लिया है।

मृतका के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। युवती के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।

फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है और केस की गहनता से जांच की जा रही है। इस मामले ने एक बार फिर रिश्तों की मर्यादा और सोशल मीडिया पर पनपते संबंधों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें